Indian Railways: रेलवे को नए 'इकनॉमी' AC-3 कोच से हुई ताबड़तोड़ कमाई, हैरान करने वाले हैं आंकड़े
Advertisement
trendingNow11362002

Indian Railways: रेलवे को नए 'इकनॉमी' AC-3 कोच से हुई ताबड़तोड़ कमाई, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

Railway AC-3 Coach: इन कोच का किराया सामान्य एसी-3 सेवा के मुकाबले 6-7 प्रतिशत तक कम है. आंकड़ों से पता चलता है कि 21 लाख से अधिक लोगों ने एसी-3 टियर इकनॉमी श्रेणी से यात्रा की.

Indian Railways: रेलवे को नए 'इकनॉमी' AC-3 कोच से हुई ताबड़तोड़ कमाई, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

Indian Railways News: रेलवे की इनकम बढ़ाने के ल‍िए भारतीय रेलवे लगातार प्रयासरत है। रेलवे को नए 'इकनॉमी' एसी-3 कोच (AC-3 Coach) से पहले साल 231 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. आंकड़ों से यह भी साफ होता है क‍ि इन कोच की शुरुआत से सामान्य एसी-3 श्रेणी (AC 3rd Class) से होने वाली कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. 'इकनॉमी' एसी-3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है.

थर्ड एसी के मुकाबले 7 प्रतिशत कम क‍िराया
'इकनॉमी' एसी-3 कोच की शुरुआत शयनयान श्रेणी के यात्रियों को 'सबसे अच्छी और सबसे सस्ती एसी यात्रा' सर्व‍िस मुहैया कराने के लिए हुई थी. इन कोच का किराया सामान्य एसी-3 सेवा के मुकाबले 6-7 प्रतिशत तक कम है. आंकड़ों से पता चलता है कि 21 लाख से अधिक लोगों ने एसी-3 टियर इकनॉमी श्रेणी से यात्रा की, जिससे रेलवे को अगस्त, 2021 से अगस्त, 2022 के बीच 231 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

अप्रैल से अगस्त तक 15 लाख ने यात्रा की
अधिकारियों ने कहा कि इन कोच की शुरुआत रेलवे के लिए मुश्किल थी, क्योंकि यह तय करना क‍ि किराया बहुत अधिक न हो. इस बात को भी ध्यान में रखना था कि किराया बहुत कम भी न हो, क्योंकि ऐसे में अध‍िकतर लाभदायक एसी-3 टियर में नुकसान होने लगेगा. अप्रैल-अगस्त, 2022 के दौरान नए इकनॉमी कोच से 15 लाख लोगों ने यात्रा की और इससे 177 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

रेलवे अधिकारियों का मानना है क‍ि प्रयोग सफल रहा है. इस दौरान सामान्य एसी-3 श्रेणी में यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है. समान अवधि में सामान्य एसी-3 श्रेणी से रेलवे को 8,240 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. नये एसी-3 इकनॉमी श्रेणी के कोचों में 83 सीट हैं, जबकि सामान्य एसी-3 कोच में 72 सीटें होती हैं. सामान्य एसी-3 कोच में दो साइड बर्थ होती हैं, जिन्हें नए कोच में बढ़ाकर तीन कर दिया गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news