Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!
topStories1hindi1625925

Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

National Pension Scheme: एनपीएस (NPS) में सुधार को व‍ित्‍त मंत्री ने सरकारी कर्मचार‍ियों की पेंशन से जुड़े मामले में सम‍िति के गठन का प्रस्‍ताव रखा. कमेटी का गठन व‍ित्‍त सच‍िव की अगुवाई में क‍िया जाएगा.

Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

Old Pension Scheme Update: केंद्र और राज्‍य सरकार के करोड़ों कर्मचार‍ियों की तरफ से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की जा रही है. कुछ राज्‍य सरकारों ने इसको लेकर कर्मचार‍ियों की मांगों को मान ल‍िया है. लेक‍िन केंद्र सरकार की कोश‍िश है क‍ि पुरानी और नई पेंशन योजना को लेकर बीच का रास्‍ता न‍िकाजा जाए. इसी के मद्देनजर व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को फाइनेंस ब‍िल पेश करने के दौरान लोकसभा में कहा क‍ि नेशनल पेंशन स‍िस्‍टम (NPS) में सुधार क‍िये जाने की जरूरत है.


लाइव टीवी

Trending news