बजट से पहले मनमोहन सिंह से मिलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
Advertisement
trendingNow1546086

बजट से पहले मनमोहन सिंह से मिलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. इसे शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है.

सिंह 1982 से लेकर 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रह चुके हैं. (फोटो साभार ANI)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. सीतारमण पांच जुलाई को लोकसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी. आर्थिक सुधार के वास्तुकार के रूप में प्रसिद्ध सिंह वित्तमंत्री भी रह चुके हैं. वह 1991 से लेकर 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव की सरकार में वित्तमंत्री थे. इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. इसे शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है.

मुलाकात के दौरान उनकी क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन नई सरकार के पहले आम बजट के पूर्व यह मुलाकात हुई है, इसलिए माना जा रहा है कि बातचीत अर्थव्यवस्था को लेकर हुई होगी. सूत्रों ने बताया कि हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन वित्तमंत्री ने अर्थव्यवस्था को वापस विकास के पथ पर लाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विचार-विमर्श किया होगा. 

सिंह 1982 से लेकर 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रह चुके हैं. इसके बाद वह 1985 से लेकर 1987 तक योजना आयोग (अब नीति आयोग) के उपाध्यक्ष रहे हैं.

Trending news