व‍ित्‍त मंत्री का भरोसा, आने वाले सालों में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनी रहेगा भारत
Advertisement
trendingNow12207075

व‍ित्‍त मंत्री का भरोसा, आने वाले सालों में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनी रहेगा भारत

व‍ित्‍त मंत्री ने कहा, आपने देखा होगा वित्त वर्ष 2023-24 की तीनों तिमाही में हर तिमाही में वृद्धि दर 8 प्रतिशत या ज्‍यादा रही है. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही. 

व‍ित्‍त मंत्री का भरोसा, आने वाले सालों में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनी रहेगा भारत

Indian Economy: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते तीन फाइनेंश‍िल ईयर में भारतीय अर्थव्यवस्था ने दुनिया में सबसे तेजी से इजाफा क‍िया है. उन्‍होंने कहा, आने वाले सालों में यह रुख जारी रह सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. जयपुर पहुंचीं न‍िर्मला सीतारमण ने एक संबोधन के दौरान ये बातें कहीं. सीतारमण ने 'औद्योगिक एवं व्यावसायिक संवाद' को संबोधित करते हुए कहा, 'अगले 25 साल भारत के लिए बहुत अहम होने वाले हैं.

हर तिमाही में वृद्धि दर 8 प्रतिशत या ज्‍यादा रही

व‍ित्‍त मंत्री ने कहा, आपने देखा होगा वित्त वर्ष 2023-24 की तीनों तिमाही में हर तिमाही में वृद्धि दर 8 प्रतिशत या ज्‍यादा रही है. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही. चौथी तिमाही में भी इसी लेवल की वृद्धि दर की हम अपेक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इस तरह 2023-24 में औसत वृद्धि दर उस स्तर की ही है. टिकाऊ आर्थिक वृद्धि है. हम अपने ऊपर आत्मविश्‍वास बनाए रखते हुए आगे बढ़ सकते हैं क‍ि जैसे पूरी दुनिया में पिछले तीन साल से लगातार हम सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था रहे हैं, वैसे ही आने वाले सालों में भी रह सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति, व्यापक आर्थिक स्थिरता, स्थिर सरकार, स्थिर कर नीति व सरकार के टेंडर तथा खरीदारी आदि पारदर्शी तरीके से होने की वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था की विदेश में बहुत साख है और निवेशक यहां आ रहे हैं. इससे पहले व‍ित्‍त मंत्री ने जयपुर, हरियाणा और आमेर में चुनावी सभाएं कीं.

Trending news