Who is Nisaba Godrej: गोदरेज का हुआ पार्क एवेन्यू-कामसूत्र, इस अरबपति की बेटी ने कराई हजारों-करोड़ की डील
Advertisement
trendingNow11675106

Who is Nisaba Godrej: गोदरेज का हुआ पार्क एवेन्यू-कामसूत्र, इस अरबपति की बेटी ने कराई हजारों-करोड़ की डील

Nisaba Godrej Networth: साल 1978 में जन्मीं निसाबा गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज की बेटी हैं. साल 2017 से ही उनके कंधों पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ( GCPL) की जिम्मेदारी है. निसाबा ने अपना बचपन मुंबई में गुजारा है. वह पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं.

Who is Nisaba Godrej: गोदरेज का हुआ पार्क एवेन्यू-कामसूत्र, इस अरबपति की बेटी ने कराई हजारों-करोड़ की डील

Godrej-Raymond Deal: कारोबार जगत में गोदरेज ग्रुप एक जाना-माना नाम है. उसने हाल ही में रेमंड कंज्यूमर केयर कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया है. अब पार्क एवेन्यू, कामसूत्र जैसे नामी ब्रैंड्स गोदरेज के पाले में आ जाएंगे. दोनों कंपनियों के बीच हुई ये डील करीब 2825 करोड़ रुपये की है. एफएमसीजी सेक्टर में इस डील की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इस क्षेत्र में गोदरेज ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है. लेकिन हजारों करोड़ की इस डील के बाद जो नाम सामने आ रहा है, वह हैं निसाबा गोदरेज. उनका इस डील में बड़ा हाथ रहा है.

कौन हैं निसाबा गोदरेज

साल 1978 में जन्मीं निसाबा गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज की बेटी हैं. साल 2017 से ही उनके कंधों पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ( GCPL) की जिम्मेदारी है. निसाबा ने अपना बचपन मुंबई में गुजारा है. वह पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं. शुरुआती शिक्षा मुंबई से हुई. फिर वह वॉर्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से बीएससी करने चली गईं. उन्होंने प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. फिर 2017 में पिता आदि गोदरेज की कंपनी जॉइन कर ली. इसके बाद से GCPL लगातार एक्सपेंशन कर रहा है. निसाबा में बिजनेस को संभालने और आगे ले जाने की सारी क्वॉलिटी मौजूद हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये थी. साल 2013 में निसाबा ट्राइबेका डेवेलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इस कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम जोरान और ऐडन हैं. बिजनेस और फैमिली के बीच उन्होंने हमेशा परफेक्ट बैलेंस रखा. 

Godrej Agrovet बोर्ड में साल 2008 में उनको शामिल किया गया था. उनको 2017 में गोदरेज की जिम्मेदारी मिली थी. जब वह चेयरपर्सन बनी थीं, तब कंपनी का वैल्यूएशन 9600 करोड़ रुपये था. आज वैल्यूएशन 97,525 करोड़ पहुंच गया है. गोदरेज की करीब 4 कंपनियों में निसाबा के शेयर्स हैं. बतौर सैलरी उनको 1.70 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने न सिर्फ कंपनी में कई बदलाव बल्कि उसको आगे भी बढ़ाया. 

जरूरी खबरें...

मेरे पति को चुरा लिया... किस पर भड़कीं रोहित की वाइफ?
मुकेश अंबानी हैं इस स्ट्रीट फूड के शौकीन, नीता अंबानी ने किया खुलासा
शुभमन गिल का करियर खत्म कर देगा ये धाकड़ बल्लेबाज, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद!
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी

Trending news