Nita Ambani Words for Radhika Merchant: नीता अंबानी ने लाखों भारतीयों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अनंत और राधिका को शादी के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा इस साल अनंत ने राधिका के साथ शादी कर ली, यह उनके जीवन का अहम पड़ाव है.
Trending Photos
Reliance AGM in Mumbai: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को एक भव्य समारोह के दौरान राधिका मर्चेंट से शादी कर ली. अंबानी परिवार में अनंत और राधिका की शादी का जश्न महीनों तक चला था. शादी से पहले जाम नगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी के अलावा क्रूज पर भी जश्न मनाया गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम के दौरान नीता अंबानी ने कहा कि जामनगर में अनंत अंबानी ने जानवरों की देखभाल के लिए एक बहुत बड़ा सेंटर बनवाया है, जिसे 'वनतारा' नाम दिया गया है. 3500 एकड़ में फैली यह जगह जानवारों को बचाने और उनका ट्रीटमेंट करने के लिए है.
दादा धीरूभाई अंबानी की कर्मभूमि
नीता अंबानी ने कहा कि जामनगर अनंत की दादी कोकिलाबेन (Kokilaben) का जन्म स्थान और दादा धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की कर्मभूमि है. उन्होंने यहां पर बहुत काम किया था. उन्होंने कहा, मुकेश और मुझे यह देखकर बहुत गर्व होता है कि अनंत ने जामनगर को अपनी सेवा भूमि बनाया है. इस दौरान नीता अंबानी ने अपने संबोधन में राधिका मर्चेंट का बहुत धन्यवाद किया और रिलायंस फैमिली में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.
आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी
इसके साथ ही नीता अंबानी ने लाखों भारतीयों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अनंत और राधिका को शादी के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा इस साल अनंत ने राधिका के साथ शादी कर ली, यह उनके जीवन का अहम पड़ाव है. नीता ने कहा, 'हम खुले दिल से और प्यार से भरे मन से राधिका का रिलायंस फैमिली में स्वागत करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जो आपने अनंत और राधिका को उनकी शादी के लिए दी हैं.'
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आखिर में कहा 'आपके आशीर्वाद ने अनंत और राधिका की मैरिड लाइफ को और भी सुंदर बना दिया है.' आपको बता दें 12 जुलाई को शादी और इसके बाद तीन रिसेप्शन पूरे होने पर अनंत और राधिका जामनगर पहुंचे थे. इसके बाद नवविवाहित जोड़ा ओलंपिक के लिए पेरिस में और बाद में हनीमून के लिए कोस्टा रिका गया था.