HDFC ने लोन महंगा करने के बाद ग्राहकों की दी सौगात, FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज बढ़ाया
Advertisement
trendingNow12102449

HDFC ने लोन महंगा करने के बाद ग्राहकों की दी सौगात, FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज बढ़ाया

हाल में प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने लोन की ब्‍याज दर में 10 बेस‍िस प्‍वाइंट तक का इजाफा क‍िया था. लोन की नई ब्‍याज दर को 8 फरवरी से प्रभावी क‍िया गया था. इसके एक द‍िन बाद ही बैंक ने अब जमा पर ब्‍यााज दर बढ़ा दी है.

HDFC ने लोन महंगा करने के बाद ग्राहकों की दी सौगात, FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज बढ़ाया

FD Interest Rates: हाल ही में लोन पर ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई एफडी दर को 9 फरवरी 2024 यानी आज से ही लागू कर द‍िया गया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है. बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की एफडी पर ब्‍याज 7% से बढ़ाकर 7.25 परसेंट कर द‍िया है.

एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सामान्‍य नागर‍िकों के ल‍िए 3% ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 46 दिन से छह महीने से कम के बीच मैच्‍योरे वाली एफडी पर 4.50% ब्याज मिलेगा. छह महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर बैंक की तरफ से 5.75% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. नौ महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम में मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर 6 प्रत‍िशत की दर से ब्याज म‍िलेगा.

एक साल और 15 महीने से कम के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर अभी 6.60 परसेंज ब्‍याज म‍िलता है. लेक‍िन 15 महीने से लेकर 18 महीने के बीच की एफडी पर 7.10 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जाता है. बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह 7% से 7.25% कर द‍िया गया है. बैंक 21 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने तक की एफडी पर 7.15% के ह‍िसाब से ब्‍याज दे रहा है. इसके अलावा 55 महीने (4 साल 7 महीने) वाली एफडी पर बैंक 7.20% ब्‍याज की पेशकश कर रहा है.

एचडीएफसी बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन वाली एफडी पर 50 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है. 18 से 21 महीने से कम की अवधि पर 7.75% की दर से सबसे ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है. बैंक ने बैंक ने अपनी थोक जमा ब्याज दर को फिर से संशोधित किया है, इस बार उसने 18 महीने से 21 महीने से कम अवधि पर एफडी ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 7.05 से 7.25% कर दी है.

Trending news