Just Dial Share: रिजल्ट आते ही रॉकेट बन गया ये शेयर, मिनटों में 14% चढ़ा... आज लगाते पैसा तो हो जाता बढ़िया मुनाफा!
Advertisement
trendingNow12209692

Just Dial Share: रिजल्ट आते ही रॉकेट बन गया ये शेयर, मिनटों में 14% चढ़ा... आज लगाते पैसा तो हो जाता बढ़िया मुनाफा!

Just Dial Q4 results 2024: आज के तिमाही रिजल्ट (Q4 results) के बाद कंपनी के शेयर को पंख लग गए हैं. जस्ट डायल का शेयर (Just Dial share price) आज 14.86 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 

 Just Dial Share: रिजल्ट आते ही रॉकेट बन गया ये शेयर, मिनटों में 14% चढ़ा... आज लगाते पैसा तो हो जाता बढ़िया मुनाफा!

Just Dial share price: आज कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. आज जस्ट डायल ने रिजल्ट जारी किए हैं. आज के तिमाही रिजल्ट (Q4 results) के बाद कंपनी के शेयर को पंख लग गए हैं. जस्ट डायल का शेयर (Just Dial share price) आज 14.86 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. आज सुबह को NSE पर कंपनी का स्टॉक 950.05 के लेवल पर ओपन हुआ था और मार्केट खुलने के कुछ ही समय के बाद ये स्टॉक 1,019.90 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. आज शेयर ने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल को टच किया है. 

आज कंपनी का स्टॉक 14.86 फीसदी यानी 132.40 रुपये की तेजी के साथ 1,023.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 

कितना बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू?

जस्ट डायल ने बुधवार को अपने Q4 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. Q4FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.20 प्रतिशत बढ़कर ₹270.30 करोड़ हो गया, जबकि Q4FY23 में ₹232.50 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया गया था. तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, कंपनी का रेवेन्यू Q3FY24 के ₹265 करोड़ के राजस्व के मुकाबले 2 प्रतिशत बढ़ा है. 

EBITDA कैसा रहा?

हाल ही में समाप्त मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 110 प्रतिशत से अधिक बढ़कर ₹70.60 करोड़ रहा. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 11.76 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 3.34 प्रतिशत बढ़ा. 

बॉन्ड यील्ड में गिरावट का असर

कंपनी की अन्य आय ₹91.3 करोड़ 21 प्रतिशत QoQ ज्यादा रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान बॉन्ड यील्ड में मामूली गिरावट से जस्ट डायल की आय में यह बढ़ोतरी संभव हो सकती है. 

कैसी रही शेयर की परफॉर्मेंस?

पिछले 6 महीने में जस्ट डायल का शेयर 34.68 फीसदी की बढ़त के साथ 1,021.00 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 6 महीने की अवधि में कंपनी का स्टॉक 262.90 रुपये बढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 30.40 फीसदी बढ़ा है. अगर YTD की बात की जाए तो इस अवधि में शेयर 26.92 फीसदी बढ़ गया है. 

एक साल में 53 फीसदी बढ़ा स्टॉक

अगर सेयर का एक साल पहले का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में स्टॉक 53.69 फीसदी बढ़ा है. 18 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 665.95 रुपये के लेवल पर है. वहीं, एक साल की अवधि में ये स्टॉक 357.55 रुपये बढ़ा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news