Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन सेल शुरू, 2000 तक कैशबैक और 240GB मुफ्त डेटा
Advertisement
trendingNow1487250

Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन सेल शुरू, 2000 तक कैशबैक और 240GB मुफ्त डेटा

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा लगा हुआ है. पहला रियर कैमरा 16 मेगापिक्स्ल और दूसरा 5 मेगापिक्सल है.

Nokia 6.1 Plus का फुल एचडी डिस्प्ले 5.8 इंच का है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अगस्त 2018 में Nokia 6.1 Plus भारतीय बाजार में लांच किया गया था. लांच के बाद इस स्मार्टफोन को केवल फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए एक्सक्लूसिवली बेचा जा रहा था. लेकिन, E-Commerce को लेकर नई नीति के मद्देनजर यह फोन अब ऑफलाइन भी उपलब्ध है. ऑफलाइन यह फोन 15,499 रुपये में बिक रहा है.फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15,499 रुपये ही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ऑफलाइन खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को छूट दे रही है. नोकिया ने एयरटेल के साथ व्यापारिक साझा किया है, जिसके तहत एयरटेल के ग्राहकों को 2000 रुपये का तुरंत कैशबैक और 1 साल के लिए 240 जीबी डेटा मिल रहा है. हालांकि, 240 जीबी डेटा के लिए कम से कम 199 रुपये के प्लान से अपने नंबर पर रिचार्ज करवाना होगा.

400 GB तक बढ़ाया जा सकता है स्टोरेज
Nokia 6.1 Plus में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 लगाई है, जो इसे मजबूती प्रदान करता है. साथ इस फोन की बॉडी ग्लास से बनी है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है. इसका स्क्रीन 5.8 इंच का एफएचडी प्लस रेजोल्यूसन के साथ है. इसकी मोटाई 7.9 मिमी है, जिससे इसे एक हाथ से भी चलाना आसान है.

fallback

कैमरे की बात करें तो डुअल रियर कैमरा लगा हुआ है. पहला रियर कैमरा 16 मेगापिक्स्ल है. दूसरा 5 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमार 16 मेगापिक्सल है. कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. फोटो क्लिक करने के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कलर, कंट्रास्ट, डेफ्थ, पोर्टेट, लाइट इफेक्ट और फेस रिकॉग्निशन का इस्तेमाल कर बेहतर क्वालिटी की फोटो आती है.

fallback

डिस्प्ले- Nokia 6.1 Plus का फुल एचडी डिस्प्ले 5.8 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. डिस्प्ले में 2.5D गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.

fallback

प्रोसेसर- Nokia 6.1 Plus फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह Android 8.1 Oreo पर काम करता है.

रैम और मेमोरी - फोन का रैम 4GB है. मेमरी- इंटर्नल मेमोरी 64GB है जिसे चिप के जरिए  400GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर में उपलब्ध है. इस फोन में Android One प्रोग्राम का इस्तेमाल किया गया है. Android One प्रोग्राम  Google द्वारा ऑप्टिमाइज्ड Android सर्टिफाइड है. यह प्रोग्राम सिक्योरिटी के लिहाज से हर महीने खुद को अपडेट करता है.

fallback

कनेक्टिविटी और बैटरी - फोन की बैटरी 3060 mAh की है. फिंगर प्रिंट सेंसर को रियर कैमरे के बगल में रखा गया है. कंपनी ने कहा कि 18W का चार्जर आधे घंटे में फोन को 50 फीसदी चार्ज कर देता है. फोन का वजन 151 ग्राम है. कनेक्टिविटी की बात करें तो Nokia 6.1 Plus 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है.

Trending news