Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन सेल शुरू, 2000 तक कैशबैक और 240GB मुफ्त डेटा
topStories1hindi487250

Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन सेल शुरू, 2000 तक कैशबैक और 240GB मुफ्त डेटा

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा लगा हुआ है. पहला रियर कैमरा 16 मेगापिक्स्ल और दूसरा 5 मेगापिक्सल है.

Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन सेल शुरू, 2000 तक कैशबैक और 240GB मुफ्त डेटा

नई दिल्ली: अगस्त 2018 में Nokia 6.1 Plus भारतीय बाजार में लांच किया गया था. लांच के बाद इस स्मार्टफोन को केवल फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए एक्सक्लूसिवली बेचा जा रहा था. लेकिन, E-Commerce को लेकर नई नीति के मद्देनजर यह फोन अब ऑफलाइन भी उपलब्ध है. ऑफलाइन यह फोन 15,499 रुपये में बिक रहा है.फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15,499 रुपये ही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ऑफलाइन खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को छूट दे रही है. नोकिया ने एयरटेल के साथ व्यापारिक साझा किया है, जिसके तहत एयरटेल के ग्राहकों को 2000 रुपये का तुरंत कैशबैक और 1 साल के लिए 240 जीबी डेटा मिल रहा है. हालांकि, 240 जीबी डेटा के लिए कम से कम 199 रुपये के प्लान से अपने नंबर पर रिचार्ज करवाना होगा.


लाइव टीवी

Trending news