Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुरुवार से कई अनरिजर्व्ड ट्रेनों (Unreserved Trains) का संचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया है. उत्तर रेलवे जोन (Northern Railway) ने हाल ही में कई पूरी तरह से रिजर्व्ड मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन में बदलने का फैसला किया है. ये परिवर्तित अनरिजर्व्ड ट्रेनें 12 अगस्त 2021 से भारतीय रेलवे नेटवर्क पर रोजाना चलेंगी.
सभी रेल यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप (NTES App) के माध्यम से इन विशेष ट्रेन सेवाओं की विस्तृत टाइम टेबल की जांच करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, यात्री इन विशेष ट्रेनों के विवरण की जांच के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) पर भी जा सकते हैं. हालांकि भारतीय रेलवे ने कहा कि सभी यात्रियों को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी कोविड संबंधित नॉर्म्स को सुनिश्चित करना चाहिए.
-: Kind Attention Rail Passengers :-
Northern Railway has decided to convert the following fully reserved Mail/Express Special Trains into Un-reserved Mail/Express Special trains w.e.f. 12.08.2021.
Converted trains will be running as per details given below:- pic.twitter.com/B5Fgt6J3hs
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 11, 2021
- ट्रेन संख्या 04640 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04488 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04487 चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04669 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04670 हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04538 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04537 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04489 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04490 पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी.
LIVE TV