क्या PAN Card जुड़ा है आपके Aadhaar कार्ड से? यहां जानें मिनटों में चेक करने का तरीका
Advertisement
trendingNow1730319

क्या PAN Card जुड़ा है आपके Aadhaar कार्ड से? यहां जानें मिनटों में चेक करने का तरीका

आयकर (Income Tax) विभाग ने लिंकिंग की आखिरी तारीख अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है. पहले ये 30 जून थी, जिसे बाद में बढ़ाया गया है. आयकर विभाग कह चुका है जिन लोगों के आधार और पैन लिंक नहीं होंगे, उन्हें आयकर अधिनियम के हिसाब से नतीजे भुगतने पड़ेंगे. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: ये बात तो लगभग सभी को पता है कि अब इनकम टैक्स जमा करने के लिए आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. देश में टैक्स मामलों की सबसे बड़ी संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि जो लोग आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं उनके लिए पैन कार्ड (PAN Card) को आधार (Aadhaar) से जोड़ना जरूरी है. दरअसल, आयकर (Income Tax) विभाग ने लिंकिंग की आखिरी तारीख अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है. पहले ये 30 जून थी, जिसे बाद में बढ़ाया गया है. आयकर विभाग कह चुका है जिन लोगों के आधार और पैन लिंक नहीं होंगे, उन्हें आयकर अधिनियम के हिसाब से नतीजे भुगतने पड़ेंगे. इस बीच ये जरूरी है कि एक बार आप खुद चेक कर लें कि आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक हो गया है या नहीं. हम बता रहे हैं बेहद आसान तरीका...

  1. PAN Card और आधार को जोड़ना अनिवार्य
  2. यहां जानें चेक करने का तरीका
  3. आधार जोड़ने का प्रोसेस भी है बेहद आसान

लिंकिंग चेक करने का ये है आसान तरीका
1. इसके लिए आपको incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
2. आपको बाईं ओर  'Quick Links' का ऑप्शन दिखेगा
3. यहां आप 'Link Aadhaar' पर क्लिक करें
4. पेज खुलते ही चेक करें अगर आपने पहले लिंकिंग के लिए कोई आवेदन किया है या नहीं
5. अब ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा
6. अब यहां पैन कार्ड संख्या और आधार कार्ड नंबर डालें
7. अब View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें

जानकारी डालने के बाद ही आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

ऐसे करें पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक
1. इसके लिए आपको incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. 
2. लिंकिंग के लिए आपको 'लिंक आधार' वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. तुरंत ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपसे पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और नाम जैसी जानकारी मांगी जाएगी. 
3. सारी जानकारी भरने के बाद आपके कार्ड लिंक हो जाएंगे.
4. अगर आपको ऑनलाइन लिंकिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो फिर आप एसएमएस के जरिए भी लिंकिंग कर सकते हैं. 
5. अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से UIDPN लिख कर स्पेस देकर अपना आधार लिखना होगा फिर स्पेस देकर पैन नंबर लिखना होगा और फिर उसे 567678 या 56161 पर भेजना होगा.

ये भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, जिंदगी भर आती रहेगी पेंशन

Trending news