SBI में खाता खुलवाना हुआ बिलकुल आसान, बिना किसी कागज के मिनटों में होगा काम
Advertisement
trendingNow1699631

SBI में खाता खुलवाना हुआ बिलकुल आसान, बिना किसी कागज के मिनटों में होगा काम

 SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को सूचित किया है कि इंस्टा बचत खाता अपने घर में बैठे आसानी से खोला जा सकता है. इस बचत खाते की एक अच्छी बात ये है कि यहां कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. 

SBI में खाता खुलवाना हुआ बिलकुल आसान, बिना किसी कागज के मिनटों में होगा काम

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अब खाता खुलवाने का बिलकुल नया और एडवांस तरीका आया है. सबसे अच्छी बात ये है कि अब इस सरकारी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कोई पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं है. और मात्र 5 मिनट के भीतर आपका खाता भी खुल जाएगा. 

  1. अब एसबीआई में बचत खाता खुलवाना हुआ बेहद आसान
  2. मात्र कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा खाता
  3. दस्तावेज जमा कराने की भी जरूरी नहीं

SBI देगा इंस्टेंट बैंक अकाउंट
SBI ने इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) की सुविधा शुरू की है. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है. SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को सूचित किया है कि इंस्टा बचत खाता अपने घर में बैठे आसानी से खोला जा सकता है. इस बचत खाते की एक अच्छी बात ये है कि यहां कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. इस पर कोई चार्ज भी नहीं लगता. 

 

ये भी पढ़ें: कई बड़ी कंपनियां मास्क बनाकर कमा रही भारी मुनाफा!

बचत खाता खोलने का तरीका
SBI आपको तुरंत बचत खाता खोलने के लिए एकदम आसान तरीका देता है. आप गूगल प्ले स्टोर से YONO ऐप डाउनलोड करें. फिर इसमें पूछे सभी जानकारियां भरें. इसके बाद बैंक आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. उसे सबमिट करें और खुल जाएगा आपका बचत खाता. ग्राहक को अपने डिटेल बैंक में जमा करने के लिए पूरे एक साल की समय-सीमा दी जाती है. आप कभी भी अपने नजदीकी शाखा में जाकर सभी जरूरी दस्तावेज दे सकते हैं.

ये भी देखें-

Trending news