Old Coins: अगर आपके पास है ये सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, जानें तरीका
Advertisement
trendingNow1918372

Old Coins: अगर आपके पास है ये सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, जानें तरीका

अगर आप बिना कुछ किए क्विक मनी (Quick Money) पाकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आप एक आसान सी ट्रिक से 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप बिना कुछ किए क्विक मनी (Quick Money) पाकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आज हम आपको ऐसे अनोखे मौके के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे करने के बाद आप अपने घर से बाहर कदम रखे बिना 5 लाख रुपये कमा सकते हैं.

  1. पुरानी चीजें बन जाती हैं एंटीक पीस 
  2. ये सिक्का बना सकता है लखपति
  3. वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

पुरानी चीजें बन जाती हैं एंटीक पीस

दरअसल जब चीजें पुरानी हो जाती हैं, तो वे एंटीक श्रेणी (Antique Pieces) में आ जाती हैं. ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग रहती है और उन्हें देने वालों को काफी पैसा भी मिलता है. ऐसे में आपको पुराने सिक्के (Old Coins) या नोट जमा करने का शौक है तो आप लखपति बन सकते हैं. 

ये सिक्का बना सकता है लखपति

अगर आप पुराने 2 रुपये के सिक्के (Old Coins) के मालिक हैं तो आप 5 लाख रुपये ऑनलाइन कमा सकते हैं. शर्त केवल यह है कि सिक्का 1994, 1995, 1997 या 2000 सीरीज का ही होना चाहिए. अगर आपके पास यह सिक्का है तो आप 5 लाख रुपये कमा सकते हैं.

वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आप इन दुर्लभ सिक्कों (Old Coins) में से एक के मालिक हैं और इन्हें Quickr पर बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस साइट पर ऑनलाइन विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद सिक्के की तस्वीर खींचकर उसे साइट पर अपलोड करना होगा. साथ ही वेबसाइट पर आपको अपना पता, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस देना होगा. इसके बाद वेबसाइट आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पते की पुष्टि करती है.

ये भी पढ़ें- 25 पैसे का यह खास सिक्का आपको बना सकता है लखपति, घर बैठे बस करना होगा ये काम

VIDEO

वर्ष 1982 में पेश हुआ था 2 का सिक्का

वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप भाग्यशाली हुए तो खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेगा. उसके बाद आप भुगतान और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का (Old Coins) बेच सकते हैं. बताते चलें कि भारत में 2 रुपये का सिक्का पहली बार 1982 में पेश किया गया था. पुराने 2 रुपये के सिक्के को Cupro-Nickel Metal ढाला गया था. देश में पिछले कुछ वर्षों में कई सिक्कों का निर्माण बंद हो गया है. जिसके बाद मौजूदा सिक्कों का मूल्य कई गुना बढ़ गया है.

LIVE TV

Trending news