Child Bank Account : छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल बैंक अकाउंट, बड़ा होकर कहेगा-थैंक्यू मम्मी-पापा
Advertisement
trendingNow11407474

Child Bank Account : छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल बैंक अकाउंट, बड़ा होकर कहेगा-थैंक्यू मम्मी-पापा

Kids Savings Account: डिजिटल जमाने में छोटे बच्‍चों का भी बैंक अकाउंट होना जरूरी है. इसलिए SBI आपके नाबालिग बच्‍चों के लिए स्‍पेशल फीचर वाले अकाउंट लेकर आया है. जिससे आपकी कई टेंशन खत्‍म होने वाली है.     

Child Bank Account : छोटे बच्चों का खुलवाएं ये स्‍पेशल बैंक अकाउंट, बड़ा होकर कहेगा-थैंक्यू मम्मी-पापा

SBI Child Account: अब वो जमाना गया जब आप आपके बच्‍चों के लिए दिवाली पर गुल्‍लक खरीदें क्‍योंकि ये पुरानी चीज शायद आपके बच्‍चों को भी पसंद नहीं आएगी. इसलिए आप आपके बच्‍चों को इस दिवाली स्‍पेशल फीचर वाला बैंक अकाउंट गिफ्ट कर सकते हैं. आज कई बच्‍चों के पास खुद का मोबाइल होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि उनके पास ATM कार्ड और यूपीआई ऐप (UPI App) की सुविधा भी हो, तो अब ये बहुत आसान हो गया है. SBI छोटे बच्‍चों के लिए स्‍पेशल फीचर वाले अकाउंट लेकर आया है, जिसके तहत आप उनका अकाउंट खुलवा सकते हैं, साथ ही इस खाते में पेंमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय रहेगी. जिससे आपके बच्‍चे अनाप-शनाप खर्च भी नहीं करेंगे. तो आइए जानते हैं इन फीचर के बारे में. 

SBI देगा स्‍पेशल बेनिफिट्स 

आपको बता दें कि SBI नाबालिग बच्‍चों के लिए दो तरह के अकाउंट उपलब्‍ध कराता है. इसके तहत आप पहला कदम (Pehla Kadam) खाता खुलवा सकते हैं. वहीं दूसरा विकल्‍प है पहली उड़ान (Pehli Udaan)  

'पहला कदम' बैंक अकाउंट के फीचर ( Pehla Kadam ) 

SBI इसमें कई फीचर उपलब्‍ध कराता है. इसके तहत किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता, पिता या गार्जियन ज्‍वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस खाते को पैरेंट्स, गार्जियन या बच्‍चा खुद सिंगल रूप से ऑपरेट कर सकता है. इस अकाउंट पर आपको ATM यानी डेबिट कार्ड भी जारी किया जाता है. ये कार्ड नाबालिग बच्‍चे और अभिभावक के नाम से जारी होता है. इस अकाउंट से 5,000 रुपये तक की निकासी की जा सकती है. इसमें मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है, वहीं आप रोजाना 2,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. 

पहली उड़ान के फायदे भी जान लीजिए ( Pehli Udaan )

इस अकाउंट को 10 साल से ज्‍यादा उम्र के बच्चे खुलवा सकते हैं, लेकिन उन्‍हें साइन करना जरूरी होगा. इस अकाउंट का फीचर इतना कमाल का है कि बच्‍चे खुद ही इसे ऑपरेट कर सकते हैं. उन्‍हें ATM कार्ड की सुविधा भी मिलेगी. वहीं रोजाना 5000 रुपये तक की निकासी की जा सकेगी. मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से आप रोजाना 2000 रुपये तक की मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. 
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news