पाक ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़े, अरबों डॉलर का व्यापार खत्म होने से खस्ताहाल पाक पर पड़ेगा यह असर
topStories1hindi560288

पाक ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़े, अरबों डॉलर का व्यापार खत्म होने से खस्ताहाल पाक पर पड़ेगा यह असर

सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेछ धारा 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद परेशान पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है.

पाक ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़े, अरबों डॉलर का व्यापार खत्म होने से खस्ताहाल पाक पर पड़ेगा यह असर

नई दिल्ली : सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद परेशान पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है. पाकिस्तान की तरफ से यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा खत्म कर दिया था, इसके बाद पाकिस्तान काफी नुकसान में था. एमएफएन का दर्जा खत्म होने के बाद पाकिस्तान का भारत में होने वाला निर्यात काफी कम रहा गया था. इसके अलावा पाकिस्‍तान ने 9 में से 3 एयरस्‍पेस भारत के लिए बंद करने का फैसला लिया है. पाकिस्‍तान ने यह भी फैसला लिया है कि उनके राजदूत भी अब दिल्ली में नहीं रहेंगे.


लाइव टीवी

Trending news