Paytm यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, UPI ID बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Advertisement
trendingNow12623269

Paytm यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, UPI ID बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Paytm News: पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप के जर‍िये आप और भी सुव‍िधाजनक तरीके से यूपीआई आईडी बना सकते हैं. इसके जर‍िये यूजर्स तुरंत पैसे भेजने समेत कई तरह के लेनदेन के लिए यूपीआई का यूज शुरू कर सकते हैं. 

Paytm यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, UPI ID बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Paytm UPI: अगर आप भी पेटीएम (Paytm) यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, यूपीआई (UPI) ने देश में बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. यह पैसे लेनदेन करने का आसान, फास्‍ट और सेफ तरीका है. यूपीआई के जर‍िये यूजर्स आसानी से पैसे भेज सकते हैं और बिल का पेमेंट करके खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप के जर‍िये आप और भी सुव‍िधाजनक तरीके से यूपीआई आईडी बना सकते हैं. इसके जर‍िये यूजर्स तुरंत पैसे भेजने समेत कई तरह के लेनदेन के लिए यूपीआई का यूज शुरू कर सकते हैं.

इन बैंकों के साथ की पार्टनरश‍िप

छोटे पेमेंट के लिए इंस्‍टेंट पेमेंट के ल‍िए यूपीआई लाइट, बिना पिन के लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप और कुछ चुनिंदा ग्लोबल जगह पर सुरक्षित पेमेंट के लिए यूपीआई इंटरनेशनल जैसे नए फीचर्स भी मुहैया करात है. इसके अलावा, पेटीएम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक जैसे बड़े बैंकों के साथ पार्टनरश‍िप की है.

यूपीआई सर्विस को आसान बनाया जा सकेगा
इसके जर‍िये यूपीआई सर्विस को बिना क‍िसी परेशानी के ज्‍यादा आसान बनाया जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स अपने खर्च पर नजर रखने और उसे मैनेज करने के लिए यूपीआई स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं पेटीएम पर यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?

>> सबसे पहले फोन पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करें.
>> लॉग इन करें और अपने फोन पर भेजे गए ओटीपी का यूज करके अपना नंबर वेर‍िफाई करें.
>> अब अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्‍शन चुनें.
>> इसके बाद अपना प्राइमरी बैंक अकाउंट चुनें
>> लिंक किए गए अकाउंट से UPI लेनदेन के लिए अपना बेस‍िक अकाउंट स‍िलेक्‍ट करें.
>> एक बार लिंक होने पर आपकी पर्सनलाइज UPI आईडी बन जाती है. उदाहरण के लिए @pthdfc या @ptsbi. अब आप इसके जरिये तुरंत पैसे भेजने और र‍िसीव करने का काम कर सकते हैं. 

TAGS

Trending news