Pension in NPS Account: नौकरी पेशा लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने एनपीएस नाम की एक सरकारी स्कीम तैयार की है जिसमें निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें हर रोज के हिसाब से अगर आप 200 रुपये जमा करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको 50,000 रुपये पेंशन रूप में मिलेंगे.
Trending Photos
NPS Scheme India: कई नौकरियों में पेंशन की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक चिंता हमेशा से बनी रहती है. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो और रिटायरमेंट के बाद भी आपके खाते में कुछ मासिक वेतन या पेंशन आता रहे तो आज से ही निवेश करना शुरू कर दें. सरकारी स्कीम में निवेश करना बहुत आसान होता है और यह बेहद सुरक्षित भी होता है. ऐसी ही एक स्कीम के बारे में यहां बताया जा रहा है जिसमें रोज 200 रुपये अगर आप इन्वेस्ट करते हैं. योजना की अवधि पूरी होने के बाद आप को हर महीने 50 हजार रुपये मिलेंगे.
कौन सी है यह सरकारी स्कीम?
नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश करने के बाद आपको एक बढ़िया रिटर्न प्राप्त होता है. राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) नाम की सरकार के एक स्कीम है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में long-term के लिए पैसा जमा करना होता है. इस सरकारी स्कीम में आप अगर 200 रुपये रोज के हिसाब से हर महीने 6000 रुपये डालते हैं तो 60 साल के बाद आपको 50,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते हैं. इस स्कीम के तहत एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 ये दो तरह के अकाउंट होते हैं जिन लोगों का पीएफ जमा नहीं होता है वो टियर 1 अकाउंट 500 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं.
ऐसे मिलेंगे 50,000 रुपये
अगर आपकी उम्र 24 साल है तब आपको यह स्कीम सबसे ज्यादा फायदा देगी. अगर 24 साल की उम्र में आप NPS अकाउंट खुलवाते हैं और हर महीने 6000 रुपये इसमें निवेश करना होता है. 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसे जमा करने होंगे यानी कि करीब 36 साल इसमें पैसे जमा करते रहना है. इसके बाद यह राशि 2,55,2000 रुपये हो जाती है. आपकी जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये हो जाती है. आपकी मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी से एनपीएस एन्यूटी खरीदता है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा होंगे. इस पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो आपके खाते में कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 हो जाएगी. जब आप के 36 साल पूरे हो जाएंगे तब एनपीएस आपको 50,000 रुपये महीना पेंशन रूप में देगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं