Pervez Musharraf: परवेज मुशर्रफ ने ऐसे बनाई थी करोड़ों की संपत्ति, रिटायरमेंट पर मिले थे इतने रुपये
topStories1hindi1559208

Pervez Musharraf: परवेज मुशर्रफ ने ऐसे बनाई थी करोड़ों की संपत्ति, रिटायरमेंट पर मिले थे इतने रुपये

Pervez musharraf property: पाकिस्‍तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) सेना प्रमुख रह चुके हैं और उन्‍होंने तानाशाही के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. आपको भी जानना चाहिए कि जब वे सेना से रिटायर हुए थे. उस समय उन्‍हें कितना पैसा मिला था?    

 Pervez Musharraf: परवेज मुशर्रफ ने ऐसे बनाई थी करोड़ों की संपत्ति, रिटायरमेंट पर मिले थे इतने रुपये

Pakistan army chief: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चज रहे थे और अब दुबई में उनका निधन हो गया है. उन्‍होंने लंबे समय तक पाकिस्‍तान की सत्‍ता को अपने कंट्रोल में रखा था. तानाशाही करते हुए उन्‍होंने अरबों रुपये की संपत्ति पाकिस्तान से बाहर भेजी. ऐसे आरोप उन पर अभी तक लगते अए हैं. ऐसे में आपको जरूर जानना चाहिए कि वे कितनी संपत्ति के मालिक थे. परवेज मुशर्रफ ने चुनाव आयोग के हलफनामा दिया था. जिसके अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 62 करोड़ पाकिस्तानी रुपए थी. पनामा पेपर लीक मामले में भी उनका नाम आ चुका है, तो चलिए जानते हैं लंदन और दुबई में उनकी संपत्ति के बारे में. 


लाइव टीवी

Trending news