दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.07 रुपये और डीजल की कीमत 67.41 रुपये है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल पिछले चार दिनों से लगातार महंगा होता जा रहा है. पिछले चार दिनों में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 50 पैसे तक प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में आज पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 14 पैसे तक महंगा हो गया है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.07 रुपये और डीजल की कीमत 67.41 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे महंगा और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.70 और डीजल की कीमत 70.62 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है. पेट्रोल की कीमत 74.16 रुपये और डीजल की कीमत 69.20 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.84 रुपये और डीजल की कीमत 71.24 रुपये है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹72.07 | ₹67.41 |
मुंबई | ₹77.70 | ₹70.62 |
कोलकाता | ₹74.16 | ₹69.20 |
चेन्नई | ₹74.84 | ₹71.24 |
नोएडा | ₹71.62 | ₹66.38 |
गुरुग्राम | ₹72.28 | ₹66.61 |
नोएडा और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा हुआ है. पेट्रोल 71.62 रुपये और डीजल 66.38 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल 8-8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये और डीजल की कीमत 66.61 रुपये है.