लगातार छठे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का रेट
Advertisement
trendingNow1531927

लगातार छठे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का रेट

पिछले 6 दिनों में पेट्रोल 70 पैसे और डीजल 50 पैसे तक महंगा हो गया है.

एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 71.86 रुपये है. (फाइल)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सप्ताह के दूसरे दिन पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 5 पैसे महंगा हो गया है. पिछले 6 दिनों में पेट्रोल 70 पैसे और डीजल 50 पैसे तक महंगा हो गया है. आखिरी बार 18 मई को पेट्रोल 7 पैसे सस्ता हुआ था. उसके बाद लगातार या तो कीमत बढ़ी है, या स्थिर रही है. उसी तरह आखिरी बार 13 मई को डीजल सस्ता हुआ था. उसके बाद या तो कीमत बढ़ी या स्थिर रही.

एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में  71.86 रुपये, मुंबई में 77.47 रुपये, कोलकाता में 73.92 रुपये, चेन्नई में 75.49 रुपये, नोएडा में 71.44 रुपये और गुरुग्राम में 71.96 रुपये है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.86  ₹66.69
मुंबई ₹77.47  ₹69.88
कोलकाता ₹73.92 ₹68.45
चेन्नई ₹75.49  ₹70.50
नोएडा ₹71.44 ₹65.75
गुरुग्राम ₹71.96 ₹65.84

ठीक उसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 66.69 रुपये, मुंबई में 69.88 रुपये, कोलकाता में 68.45 रुपये, चेन्नई में 70.50 रुपये, नोएडा में 65.75 रुपये और गुरुग्राम में 65.84 रुपये है.

Trending news