Petrol-Diesel Price: आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
Advertisement
trendingNow11202773

Petrol-Diesel Price: आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Petrol Diesel Price update: तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. यहां जानिए आपके शहर का ताजा रेट...

Petrol-Diesel Price: आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Petrol-Diesel Price Today 31 May: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (30 मई) को भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक, आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बीते 21 मई को अंतिम बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया था, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.

आज हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन नाराज हैं. पंप मालिको का कहना है कि तेल की लगातार कीमतें स्थिर होने और फिर रेट कम करने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. उनका ये भी कहना है कि उनके कमीशन में कोई संशोधन नहीं हो रहा है, जिसके चलते आज पेट्रोल पंप संचालक विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज देश के 24 राज्यों में करीब 70 हजार पेट्रोल पंप आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे.

क्या है आपके शहर का भाव?

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

यहां बिक रहा है सबसे महंगा और सस्ता तेल

देश में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है. वहां पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news