Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगातार पांचवें द‍िन राहत! जानें लेटेस्‍ट रेट
Advertisement
trendingNow11149006

Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगातार पांचवें द‍िन राहत! जानें लेटेस्‍ट रेट

प‍िछले करीब 3 सप्‍ताह में पेट्रोल-डीजल के रेट में 10 प्रत‍िशत का इजाफा होने के बाद अब राहत द‍िखाई दे रही है। 7 अप्रैल से लगातार पांचवें द‍िन भाव में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. आइए जानते हैं लेटेस्‍ट रेट.

Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगातार पांचवें द‍िन राहत! जानें लेटेस्‍ट रेट

नई द‍िल्‍ली : Petrol-Diesle Price on 11 April 2022 : प‍िछले द‍िनों पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार इजाफे के बाद अब आम जनता को राहत म‍िलती नजर आ रही है. महानगरों में प‍िछले 5 द‍िन से पेट्रोल- डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. इससे पहले 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट में प्रत‍ि लीटर 80 पैसे का इजाफा देखा गया था.

10 प्रत‍िशत से ज्‍यादा बढ़े भाव

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की तरफ से जारी रेट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 11 अप्रैल 2022 को पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है. आपको बता दें 22 मार्च के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार इजाफा देखने को म‍िल रहा था. प‍िछले करीब 3 सप्‍ताह में ईंधन की कीमत 10 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा बढ़ गई हैं.

देश के महानगरों में 11 अप्रैल को पेट्रोल का रेट (Petrol Price on 11th April)

- दिल्ली में 105.41 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में 120.51 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में 115.12 रुपये प्रति लीटर

11 अप्रैल को डीजल के रेट (Diesel Price on 11th April)

- दिल्ली में 96.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में 104.77 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में 100.94 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में 96.83 रुपये प्रति लीटर

ऐसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

10 मार्च को पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने के बाद करीब डेढ़ सप्‍ताह तक पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखा गया था. इसके बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक अलग-अलग द‍िन तेल की कीमत में 80 पैसे, 50 पैसे, 30 पैसे और 40 पैसे का इजाफा हुआ. ज‍िससे तीन सप्‍ताह में भाव में 10 प्रत‍िशत का इजाफा हो गया. अब 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लगातार पांचवें द‍िन रेट स्थिर हैं.

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट चेक करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

Trending news