Petrol Price Today 15 April 2021 Updates: 15 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, अप्रैल महीने में पहली कटौती
Advertisement
trendingNow1884422

Petrol Price Today 15 April 2021 Updates: 15 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, अप्रैल महीने में पहली कटौती

Petrol Price 15 April 2021 Update: ग्लोबल मार्केट में कच्चा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है, ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 66 डॉलर हो गया है, बावजूद इसके तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कटौती कर दी है. ये मार्च महीने में पहला बदलाव है, ये बदलाव लोगों के लिए राहत लेकर आया है. 

आज कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol Price 15 April 2021 Update: अप्रैल के महीने में आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है. इसके पहले लगातार 15 दिन तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil अब 66 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. अप्रैल से पहले मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. अप्रैल में ये पहली कटौती है. 

अप्रैल में पेट्रोल-डीजल में पहली कटौती 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है. कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गई थी. लेकिन अब इसमें तेजी लौटने लगी है. इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत

दिल्ली में पेट्रोल आज 16 पैसे सस्ता होकर 90.56 रुपये से कम होकर 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे कम होकर 96.83 पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये से कम होकर 90.62 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 92.43 रुपये पर बिक रहा है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 
शहर            कल का रेट   आज का रेट          
दिल्ली           90.56           90.40                             
मुंबई             96.98          96.83             
कोलकाता     90.77           90.62
चेन्नई            92.58           92.43

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

मार्च में तीन बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई थीं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.56 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.87 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 15 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.81 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 15 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था. 

अप्रैल में एक कटौती के बाद भी डीजल की कीमतें महंगाई के आसमान पर हैं. मुंबई में डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 87.81 रुपये पर है, दिल्ली में डीजल 80.87 रुपये से कम होकर 80.73 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.75 से कम होकर 83.61 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.88 रुपये से कम होकर 85.75 रुपये है. डीजल दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था.

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 
शहर           कल का रेट     आज का रेट   
दिल्ली          80.87             80.73
मुंबई            87.96            87.81
कोलकाता    83.75             83.61
चेन्नई           85.88             85.75

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स 

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं. 

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

LIVE TV

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है. 

ये भी पढ़ें- Hyundai की कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख तक का डिस्काउंट, देखिए किस मॉडल पर क्या है ऑफर

Trending news