Trending Photos
नई दिल्ली: Hyundai April Offers: अगर आप हाल फिलहाल में कोई कार खरीदना चाहते हैं, और आपको डिस्काउंट की तलाश है तो आपके लिए अच्छी खबर है. Hyundai Motor अपनी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट्स और ऑफर लेकर आई है, जिनका फायदा आप इस महीने के आखिर तक उठा सकते हैं.
हुंडई जिन कारों पर छूट दे रही है उनमें Grand i10 Nio, Hyundai Santro, Hyundai Kona शामिल हैं. इस ऑफर में ग्राहक चुनिंदा मॉडल की खरीदारी पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं. तो चलिए एक-एक करके आपको Hyundai Motor की ओर से दी जा रही इन सभी ऑफरस के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: 1 जून से सोने की ज्वलेरी पर हॉलमार्किंग होगी जरूरी! अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन
Grand i10 NIOS पर आपको 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. यह ऑफर दोनों टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर मिल रहा है. इस मॉडल के पेट्रोल मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट के साथ कॉरपोरेट ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इसके CNG वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट है. 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी है. इसके साथ 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर है. ये कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. ग्रैंड i10 की बाजार में कीमत 5.19 लाख से लेकर 8.40 लाख रुपये तक है.
हुंडई की एंट्री लेवल कार Santro पर कंपनी 15,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. इस कार पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं. Hyundai Santro में कंपनी ने 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन है. बाजार में इसकी कीमत 4.67-6.35 लाख रुपये तक है.
Hyundai Aura और Hyundai i20 पर भी ग्राहकों को छूट मिल ही है. Aura पर 15 हजार रुपये तक का फायदा है. वहीं, नई लॉन्च Hyundai i20 पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट्स भी है. हालांकि, ये कुछ केवल कुछ वेरिएंट्स पर ही हैं. कंपनी Creta, Tucson, Elantra या Verna पर भी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है.
Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV Kona पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कोना को 2019 में लॉन्च किया गया था. इस कार की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. Hyundai Kona में 39.2kWh की क्षमता के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 136PS की दमदार पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Good News! इस साल 10 परसेंट तक होगा Salary Increment, नई नौकरी का भी मौका, क्या आपको मिलेगा फायदा?
LIVE TV