Petrol Price 17 May 2021 Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. मई में अबतक 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा जाए चुके हैं. कई जगहों पर पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है.
Trending Photos
Petrol Price 17 May 2021 Update: पेट्रोल, डीजल की कीमतें अब एक दिन छोड़कर बढ़ रही हैं. कल रेट में बढ़ोतरी के बाद आज कोई बदलाव नहीं है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का आलम ये है कि अपने All Time High यानी महंगाई के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच चुका है. मुंबई में पेट्रोल का रेट 99 रुपये के करीब पहुंच चुका है. कई शहरों में पेट्रोल 103 रुपये के करीब पहुंच गया है.
4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 9 बार महंगा हो चुका है. मई में अबतक दिल्ली में पेट्रोल के रेट 2.18 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 2.49 रुपये महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Post Office स्कीम: निवेश करने पर हर माह मिलेंगे 4950 रुपये
इसके पहले आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी.
दिल्ली में पेट्रोल आज 92.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 98.88 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 92.67 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 94.31 रुपये से पर बिक रहा है.
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 92.58 92.58
मुंबई 98.88 98.88
कोलकाता 92.67 92.67
चेन्नई 94.31 94.31
मई में पेट्रोल और डीजल 7 बार महंगा हो चुका है. इसके पहले मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई थीं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 35 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 8.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 92.58 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 83.22 रुपये है.
VIDEO
अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 17 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.26 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 21.32 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 17 मई 2020 को 69.39 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 13.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की नई कीमतों पर एक नजल डाल लेते हैं. मुंबई में डीजल 90.40 रुपये हो गया है. दिल्ली में डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 86.06 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 88.07 रुपये है. दिल्ली में सबसे महंगा डीजल साल 2019 जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था.
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 83.22 83.22
मुंबई 90.40 90.40
कोलकाता 86.06 86.06
चेन्नई 88.07 88.07
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.
LIVE TV