Trending Photos
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को तगड़ा झटका लगा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 7 साल में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. ऐसे में, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की चिंताएं बढ़ा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.39 रुपये से बढ़कर 102.64 रुपये हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 91.08 रुपये हो गई है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत.
शहर पेट्रोल(प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 102.64 रुपये 91.08 रुपये
मुंबई 108.64 रुपये 98.76 रुपये
कोलकाता 103.33 रुपये 94.14 रुपये
चेन्नई 100.02 रुपये 95.56 रुपये
ये भी पढ़ें- स्लीपर क्लास के टिकट पर करें AC डिब्बे में यात्रा, इन ट्रेनों में लगी 3 टियर इकोनॉमी कोच; देखें लिस्ट
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
हैदराबाद 106.73 99.33
बेंगलुरु 106.17 96.62
पटना 105.51 97.42
रांची 97.30 96.11
लखनऊ 99.68 91.46
भोपाल 111.10 100.10
चंडीगढ़ 98.77 90.87
सोमवार को कच्चे तेल का उत्पादन और एक्सपोर्ट करने वाले देशों के संगठन ओपेक की बैठक हुई. इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हुआ है. इस बैठक में नवंबर में 4 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाया जाने पर चर्चा की गई. लेकिन, उत्पादन बढ़ाने के बावजूद कीमतों में तेजी है. धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने से भी कीमतों में गिरावट नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें- एलआईसी पॉलिसी से जुड़े सभी अपडेट मिलेंगे बस एक कॉल पर, एजेंट की नहीं होगी जरूरत
कुछ समय ठहराव के बाद, एक सप्ताह से कम समय में पेट्रोल की कीमत 6 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. इतना ही नहीं, 10 दिन में डीजल के दाम 9 बार बढ़ाए गए हैं. एक हफ्ते में डीजल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, एक हफ्ते में पेट्रोल के दाम 1.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जा चुके हैं.