रूस-यूक्रेन संकट से पेट्रोल-डीजल के रेट में लगेगी आग! इतने रुपये होगा महंगा :र‍िपोर्ट
Advertisement
trendingNow11115999

रूस-यूक्रेन संकट से पेट्रोल-डीजल के रेट में लगेगी आग! इतने रुपये होगा महंगा :र‍िपोर्ट

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन संकट के बीच क्रूड ऑयल (Crude Oil) का रेट र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आईएएनएस की र‍िपोर्ट में इसके भाव आने वाले समय में और ऊपर जाने की उम्‍मीद जताई गई है.

रूस-यूक्रेन संकट से पेट्रोल-डीजल के रेट में लगेगी आग! इतने रुपये होगा महंगा :र‍िपोर्ट

नई द‍िल्‍ली : Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine) के युद्ध के बीच क्रूड ऑयल के रेट नया र‍िकॉर्ड बना रहे हैं. यह संकट लंबा चला तो आने वाले समय में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के भाव और ऊपर जा सकते हैं. IANS की रिपोर्ट में न‍िकट भव‍िष्‍य में क्रूड का रेट 125 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच सकता है. फ‍िलहाल यह 118.1 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रहा है.

रेट में भारी इजाफे की उम्‍मीद

र‍िपोर्ट के अनुसार इस संकट से देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के रेट में भारी इजाफा होने की उम्‍मीद है. र‍िपोर्ट के अनुसार कीमत 15 से 22 रुपये प्रत‍ि लीटर तक बढ़ सकते हैं. र‍िपोर्ट में कहा गया है क‍ि ऑयल कंपनियां 7 मार्च या इसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी.

यह भी पढ़ें : रेलवे स्‍टेशन पर म‍िलेगा हवाई ट‍िकट, बनेगा PAN व आधार; जानें कब शुरू होगी यह सुव‍िधा

जनता को इस तरह म‍िल सकती है राहत

आईएएनएस की र‍िपोर्ट में यह भी कहा गया क‍ि एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती से यह असर जनता पर कुछ कम हो सकता है. एक द‍िन पहले जेपी मॉर्गन की र‍िपोर्ट में क्रूड के भाव 185 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई गई. दरअसल, युद्ध के दौरान रूस अपना 66 प्रत‍िशत तेल को न‍िर्यात नहीं कर पा रहा. मार्केट में क्रूड की सप्‍लाई कम होने भाव में तेजी आ रही है.

यह भी पढ़ें : सरकार ने बदल द‍िया PPF अकाउंट का न‍ियम, नहीं पढ़ा तो होगा बड़ा नुकसान

85 प्रत‍िशत तेल आयात करता है भारत

आपको बता दें भारत जरूरत का 85 प्रत‍िशत तेल आयात करता है. तेल की कीमत बढ़ने से दूसरी चीजों के भाव भी ऊपर जा सकते हैं. क्रूड का भाव प‍िछले 10 साल में सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया है. शन‍िवार शाम को बेंट क्रूड बढ़कर 118.1 डॉलर प्रत‍ि बैरल और WTI क्रूड 115.7 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news