इन देशों में पेट्रोल है बहुत सस्ता, इस देश में तो एक लीटर की कीमत केवल 1.49 रुपये
Advertisement
trendingNow11001831

इन देशों में पेट्रोल है बहुत सस्ता, इस देश में तो एक लीटर की कीमत केवल 1.49 रुपये

देश में एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं पाकिस्तान समेत पड़ोसी देशों में इनकी कीमतें काफी कम हैं. दुनिया के एक देश में तो पेट्रोल 1.49 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की जेब पर बोझ बन चुके हैं. हर कोई इन बढ़ती कीमतों से परेशान है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. लेकिन भारत के पड़ोसी देशों में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी कम है. हम आपको भारत के पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और श्रीलंका के पेट्रोल के दाम बताने जा रहे हैं. इन दामों को सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

  1. भारत के पड़ोसी देशों में सस्ता है पेट्रोल
  2. पाकिस्तान में आधे रेट में बिक रहा है तेल
  3. इन 10 देशों में है सबसे सस्ता पेट्रोल

पाकिस्तान में लगभग आधी कीमत में बिक रहा है पेट्रोल

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में करीब आधी है. भारत में अभी पेट्रोल की औसत कीमत 103 रुपये लीटर है, वहीं पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल का रेट 55.61 रुपये लीटर है. ये रेट वेबसाइट globalpetrolprices.com के अनुसार हैं. 

ये भी पढ़ें: Driving Licence बनवाने वाले हो जाएं सावधान, अगर ये गलती की तो पैसे देने के बाद भी नहीं होगा काम

इन देशों में कम है कीमत

भारत के अन्य पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम काफी कम हैं. श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 68.62 रुपये है. भूटान जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल की कीमत 77 रुपये लीटर है. नेपाल में 81.51 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. इस वजह से नेपाल के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोग वाहनों में तेल भरवाने के लिए नेपाल की तरफ जा रहे हैं.

इन देशों में है पेट्रोल सबसे सस्ता (cheapest petrol price in world)

दुनिया के कई देशों में पेट्रोल काफी सस्ता है. हम आपको टॉप 10 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है. ये रेट 4 अक्टूबर के हैं. इन देशों में पेट्रोल की कीमत आपको हैरान कर देगी.

देश       पेट्रोल (रुपये/लीटर)  
वेनेजुएला        1.49
ईरान              4.46 
अंगोला           17.20
अल्जीरिया       25.04
कुवैत              25.97
नाइजीरिया       29.93
कजाकिस्तान    34.20
इथियोपिया       34.70
मलेशिया          36.62

ये भी पढ़ें: Pune Airport Closed: इस महीने 14 दिन बंद रहेगा पुणे एयरपोर्ट, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

इसलिए बढ़ती हैं पेट्रोल की कीमतें

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की दो वजह हैं- पहली कच्चे तेल की कीमत और दूसरी इसपर लगने वाला टैक्स. पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और विभिन्न राज्यों के टैक्स लगते हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है. इस समय पेट्रोल-डीजल पर वैट और एक्साइज ड्यूटी मिलाकर करीब 60 फीसद से ज्यादा टैक्स है.

LIVE TV

Trending news