Petrol Price Today 31 March 2021 Updates: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, मार्च में 61 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
Advertisement
trendingNow1875587

Petrol Price Today 31 March 2021 Updates: आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, मार्च में 61 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

Petrol Price Today 31 March 2021 Updates: इस साल जनवरी और फरवरी में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़े थे, लेकिन मार्च में आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. कच्चे तेल की कीमतें भी अब 64 डॉलर के आस-पास स्थिर हो चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कीमतों में आगे भी कटौती देखने को मिल सकती है.

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

Petrol Price 31 March 2021 Update: मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई. इस महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ और डीजल के दाम 60 पैसे घटे हैं. आज मार्च महीने का आखिरी दिन और कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में इस कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है. तीन हफ्तों के दौरान कच्चा तेल 10 परसेंट से ज्यादा टूट चुका  है. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है.  इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 

दिल्ली में पेट्रोल इस महीने 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जबकि डीजल 60 पैसे घटा है. दिल्ली में आज पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: इन रूट्स पर शुरू हो रही हैं अनारक्षित ट्रेन, विभाग ने लिया फैसला 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 

शहर            कल का रेट     आज का रेट          
दिल्ली           90.56           90.56                             
मुंबई             96.98           96.98             
कोलकाता     90.77           90.77
चेन्नई            92.58           92.58

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

मार्च में अबतक तीन बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुईं हैं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.85 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.56 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.87 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 31 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 31 मार्च 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था. 

इन तीन कटौतियों को बाद भी डीजल की कीमतें महंगाई के आसमान पर हैं. मुंबई में डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है, दिल्ली में डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.88 रुपये प्रति लीटर है. डीजल दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था.

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 

शहर           कल का रेट    आज का रेट   
दिल्ली           80.87           80.87
मुंबई            87.96           87.96
कोलकाता     83.75           83.75
चेन्नई            85.88           85.88

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.

ये भी पढ़ें- New Wage Code लागू होने के बाद बदल जाएगा आपका सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कौन फायदे में, किसे नुकसान?

 

Trending news