Advertisement
trendingPhotos844560
photoDetails1hindi

बिना एक रुपया खर्च किए घर लाएं New Tata Safari, SBI दे रहा है ये शानदार ऑफर

Tata Safari 2021: टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी नए लुक में जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. Tata Motors अपनी मशहूर एसयूवी सफारी को फिर से नए अवतार लॉन्च किया है. नई टाटा सफारी की प्री-बुकिंग 4 फरवरी से शुरू हो गई है. New Tata Safari को आप 30,000 रुपये जमा करके बुक करा सकते है. 

 

SBI से बुकिंग पर 100 परसेंट फाइनेंस

1/4
SBI से बुकिंग पर 100 परसेंट फाइनेंस

New Tata Safari गाड़ी को आप अपनी जेब से एक भी पैसा खर्च किए बिना भी खरीद सकते हैं. क्योंकि, देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक New Tata Safari पर 100 फीसदी फाइनेंस कर रहा है. SBI टाटा सफारी के लिए फाइनेंस पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नहीं वसूल करेगी.  

SBI Yono से करनी होगी बुकिंग

2/4
SBI Yono से करनी होगी बुकिंग

SBI के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको New Tata Safari की बुकिंग SBI के Yono app से करनी होगी. SBI के मुताबिक, बैंक की ओर से एसबीआई योनो ऐप से टाटा सफारी की बुकिंग करने पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा मिलेगी. अगर आप SBI YONO ऐप से New Tata Safari की बुकिंग करते है. तो बैंक आपको 0.25 फीसदी का ब्याज दर में छूट भी देगा और प्रोसेसिंग फीस ली भी नहीं ली जाएगी.

नई टाटा सफारी की कीमत

3/4
नई टाटा सफारी की कीमत

टाटा मोटर्स ने अभी New Tata Safari की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. टाटा सफारी की कीमतों का ऐलान 22 फरवरी को किए जाने की संभावना है. ऑटो एक्सपर्ट इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब बता रहे हैं. 

टाटा सफारी के फीचर्स

4/4
टाटा सफारी के फीचर्स

New Tata Safari एसयूवी 6 और 7 सीटर सीट ऑप्शन के साथ आएगी. नई टाटा सफारी में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है.  टाटा सफारी में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.73 सेकंड का समय लगता है. इसमें सिग्नेचर स्टाइल ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड दिया हुआ है. इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, दमदार स्पीकर और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़