Advertisement
trendingPhotos814902
photoDetails1hindi

फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक kridn की डिलीवरी शुरू, स्पीड जानकर हो जाएंगे खुश

इलेक्ट्रिक बाइक का खुमार लोगों में बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि अब इन गाड़ियों में भी पेट्रोल गाड़ियों की तरह लोग हवा से बातें करने लगेंगे. देश में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ....

इतनी है स्पीड

1/5
इतनी है स्पीड

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक इस बाइक की अधिकतम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो कि इस स्पीड में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. इस बाइक की कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

एक बार चार्ज होने पर 110 किमी का सफर

2/5
एक बार चार्ज होने पर 110 किमी का सफर

फुल चार्ज होने पर क्रीडन बाइक इको मोड पर 110 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है. सामान्यतौर पर 80 किलोमीटर का सफर पूरा करती है. महज आठ सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. 

यह हैं बाइक के स्पेसिफिकेशन

3/5
यह हैं बाइक के स्पेसिफिकेशन

क्रीडन में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंसन और हाइड्रोलिक रियर सस्पेंसन है. डिजिटल ऑडोमीटर लगा है. ट्यूबलेस टायर होंगे. इसमें जीपीएस/ऐप कनेक्ट का ऑप्शन भी है, हालांकि यह ऑप्शनल है. इस बाइक में हैलोजन और ब्ल्ब 12v-35w मौजूद है.  

इतनी है बैटरी की पावर

4/5
इतनी है बैटरी की पावर

इसमें 3kwh की लिथियम बैटरी लगी है. मोटर हब 5.5kw पीक पावर है. मोटर 160+ का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 2 लोग सफर कर सकते हैं. इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर मिलेगा. यह बाइक 80 प्रतिशत लोकल यानी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है.

भारत के बाहर भी नजर

5/5
भारत के बाहर भी नजर

कंपनी की दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और मध्य पूर्व के मार्केट पर नजर है. कंपनी इस बाइक को आने वाले दिनों में 100 फीसदी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के तौर पर भी स्थापित करेगी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़