देश के पहले केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे स्टेशन का नाम सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल है. इसे बेंगलुरू में बनाया गया है और ये लगभग तैयार हो चुका है. बहुत जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा.
देश के पहले एसी रेलवे टर्मिनल को बैयापनहल्ली इलाके में बनाया गया है. इस स्टेशन के शुरू होने के बाद केएसआर बेंगलुरू (KSR Bengaluru) और यशवंतपुर (Yashwantpur) स्टेशन पर कम भीड़ होगी.
सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल को तैयार करने में करीब 314 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे फरवरी 2021 तक शुरू किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते काम देरी से पूरा हो पाया लेकिन अब ये एसी स्टेशन पूरी तरह तैयार है.
देश के पहले एसी रेलवे स्टेशन की शुरुआत के साथ ही बेंगलुरू तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकेंगी. इसका फायदा ये होगा कि कर्नाटक के ज्यादातर जिले रेल लाइन के जरिए राजधानी बेंगलुरू से जुड़ जाएंगे.
देश के पहले एसी रेलवे स्टेशन को बेहद अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. एसी स्टेशन बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा लगता है. रेलवे ने जिस तरह से इस एसी स्टेशन को तैयार कराया है उसमें नए भारत (New India) की तस्वीर साफ झलकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़