Advertisement
photoDetails1hindi

Gold Price Today, 18 January 2021, आज सोने का भाव: 6 महीने में सोना 8,400 रुपये सस्ता, जनवरी में भाव 1,500 रुपये गिरे

Gold, Silver Rate Update, 18 January 2021: नए साल में सोना अबतक 1500 रुपये बढ़ चुका है. 1 जनवरी, 2021 को MCX पर गोल्ड वायदा 50244 रुपये था, जो आज 47800 रुपये प्रति 10  ग्राम के आस पास ट्रेड कर  रहा है. इस महीने सोने में सबसे बड़ी गिरावट 8 जनवरी 2021 को देखने को मिली थी, MCX पर सोने का फरवरी 8 जनवरी को 2086 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 48818 रुपये पर पहुंच गया था. 

MCX Gold: सुस्ती के बाद बढ़ी खरीदारी

1/6
MCX Gold: सुस्ती के बाद बढ़ी खरीदारी

MCX Gold: शुक्रवार को सोना और चांदी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. MCX पर सोना 519 रुपये की गिरावट के साथ 48702 रुपये पर बंद हुआ था, 50,000 रुपये की ओर बढ़ते सोने में अचानक  से 1 परसेंट की गिरावट आई, ये सुस्ती सोने में आज शुरुआती ट्रेडिंग में दिखी, लेकिन अब इसमें खरीदारी बढ़ रही है. सोना 170 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. 

MCX Silver: आज चांदी में 300 रुपये की तेजी

2/6
MCX Silver: आज चांदी में 300 रुपये की तेजी

चांदी भी शुक्रवार को 1700 रुपये प्रति किलो टूटकर 64980 रुपये पर बंद हुई थी. लेकिन आज MCX पर चांदी का मार्च वायदा 300 रुपये की मजबूती के साथ 65,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. 

जनवरी में सोना अबतक 1500 रुपये सस्ता

3/6
जनवरी में सोना अबतक 1500 रुपये सस्ता

बीते शुक्रवार यानी 15 जनवरी को MCX पर सोने का फरवरी वायदा 519 रुपये सस्ता होकर 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके पहले 1 जनवरी को MCX पर सोने का फरवरी वायदा 50244 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. अगर जनवरी में अबतक सोने की कीमतों को देखें तो 8 जनवरी को आई गिरावट के बाद सोने की कीमतों में रिकवरी भी लौटी, जिसकी वजह से सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता हुआ है. अभी सोना 48875 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. 

जनवरी में चांदी 1500 रुपये महंगी हुई

4/6
जनवरी में चांदी 1500 रुपये महंगी हुई

जबकि चांदी में 9 जनवरी 2021 को 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई थी, तब चांदी 63850 रुपये तक लुढ़की थी. लेकिन फिर इसमें रिकवरी लौटी. आज MCX पर चांदी का मार्च वायदा 65439 रुपये प्रति किलो पर है, यानी चांदी जनवरी में अबतक 1500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. 

 

6 महीने में सोना 8400 रुपये टूटा

5/6
6 महीने में सोना 8400 रुपये टूटा

MCX पर गोल्ड वायदे का उच्चतम स्तर 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो सोने के फरवरी वायदा ने 7 अगस्त 2020 को बनाया था. मौजूदा भाव से तुलना करें तो सोना के वायदा अपने उच्चतम स्तर से 8400 रुपये सस्ता है. 

चांदी भी 6 महीने में 14,000 रुपये से ज्यादा सस्ती

6/6
चांदी भी 6 महीने में 14,000 रुपये से ज्यादा सस्ती

इसी तरह 10 अगस्त 2020 को चांदी ने भी अपना उच्चतम स्तर 79,147 रुपये प्रति किलो छुआ था. MCX पर चांदी का मौजूदा भाव 65062 रुपये प्रति किलो है, यानी चांदी अपने उच्चतम स्तर से 14,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़