सरकार की तरफ से चलाई जा रही NPS स्कीम काफी पॉपुलर पेंशन स्कीम है. इस स्कीम को कोई भी व्यक्ति ले सकता है, चाहे वो निजी क्षेत्र में काम करता हो या सरकारी क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र के लोग भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम में आपको सालाना 6,000 रुपये निवेश करना होता है.
इसे आप या तो एक साथ दे सकते हैं या फिर 500-500 रुपये की छोटी किस्तों में. कोई भी भारतीय नागरिक 18 साल से 60 साल के बीच का इसमें निवेश कर सकता है. ये स्कीम 60 साल की उम्र में मैच्योर हो जाती है, जिसे 70 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है.
इस पर अभी 8-10 परसेंट का ब्याज मिलता है. अगर आप 18 साल की उम्र में 500 रुपये हर महीना भी इसमें निवेश करते हैं, तो जब आप 60 साल के होंगे तो एक अनुमानित रिटर्न पर आपको 7000-800 रुपये पेंशन मिलेगी.
2015 में सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी, ताकि जब वो बूढ़े हो जाएं तो उनके पास गुजारा करने के लिए सहारा रहे. निजी क्षेत्र के लोग भी जिनकी टैक्स देयता नहीं बनती है और वो किसी और सोशल सिक्योरिटी स्कीम का हिस्सा नहीं है, वो भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश के आधार पर आपको 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये तक पेंशन मिलती है. इसमें 18 साल से 40 साल का व्यक्ति निवेश कर सकता है. 60 साल का होने पर पेंशन मिलना शुरू होती है.
यानि इसमें निवेश की न्यूनतम अवधि 20 साल है. 40 साल की उम्र के बाद आप इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. अटल पेंशन योजना में अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो आपको महीने का 42 रुपये देना होगा, तब आपको 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
अगर आप 5000 रुपये पेंशन चाहते हैं तो आपको महीने का 210 रुपये निवेश करना होगा. अगर आप 40 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो 5000 रुपये की पेंशन के लिए आपको हर महीने 1454 रुपये निवेश करना होगा.
ये योजना देश के किसानों के लिए है. इस योजना के तहत देश का किसान जब 60 साल का होगा तो उसके खाते में कम से कम 3000 रुपये की पेंशन आएगी. इस योजना के लिए भी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए आवेदक किसान को 55 रुपये से 200 रुपये के बीच हर महीने 60 साल की उम्र तक योगदान करना होगा.
अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा. वहीं अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा. 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत कम से कम 3 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है.
इस योजना के लिए आवदेन करने के लिए आपको इसके पोर्टल maandhan.in पर जाना होगा और खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक पासबुक, खसरा-खतौनी की जानकारी देनी पड़ती है. योजना में आवेदन के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी.
ये स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो छोटा मोटा काम करके अपना गुजारा चलाते हैं. इस स्कीम से दिहाड़ी मजदूर से लेकर मेड, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन और स्वीपर या इस तरह के सभी वर्कर्स को फायदा मिलेगा. बशर्तें इनकी मासिक कमाई 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस योजना में भाग लेने के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए. अगर कोई कर्मचारी 18 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे. एक दिन के लिहाज से देखें तो यह करीब 2 रुपये होगा. हालांकि उम्र ज्यादा होने पर अंशदान में मामूली बढ़ोत्तरी भी होती रहती है. अगर कोई 29 साल का है तो उसे हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे.
अगर कोई कर्मचारी 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा. निवेश के हिसाब से मंथली 3000 रुपये पेंशन मिलती है. इस स्कीम को लेने के लिए आपको अपने गांव के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा.
ये स्कीम खास तौर पर छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के लिए लॉन्च की गई थी. इस स्कीम के तहत देश के 3 करोड़ लघु कारोबारियों और दुकानदारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है. इस स्कीम से 18 साल से 40 साल के लोग जुड़ सकते हैं.
इस स्कीम में भी न्यूनतम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये हर महीने का योगदान देकर स्कीम से जुड़ सकते हैं. 60 साल बाद 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है. लेकिन एक बात ध्यान रहे कि इस योजना से जुड़ने वाले कारोबारी या दुकानदार किसी और पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़