Advertisement
trendingPhotos1043697
photoDetails1hindi

अगर आपके पास है 786 नंबर का नोट, तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति: जानें कैसे होगी कमाई

Earn Money Idea: अगर आप घर बैठकर बिना कुछ किए पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको एक बेस्ट आइडिया देने जा रहे हैं. इससे आप बिना मेहनत किए कुछ ही मिनटों में लखपति बन सकते हैं. इसके लिए आपके पास 786 नंबर वाला कोई नोट होना चाहिए. अगर आपके पास 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये के नोट हैं, जिसपर 786 नंबर है तो आपके पास लाखों रुपये जीतने का मौका है. आइए बताते हैं कैसे.

कई लोगों को है पुराने नोट कलेक्शन का शौक

1/5
कई लोगों को है पुराने नोट कलेक्शन का शौक

कई लोगों को पुराने नोट और कॉइंस की कलेक्शन करने का काफी शौक होता है. आपको बता दें, पुराने नोट और सिक्कों को बेच कर पैसा भी कमाया जा सकता है. अगर आप भी 786 नंबर वाला नोट बेचना चाहते हैं तो ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर कई लोग पुराने नोट बेचते और खरीदते हैं.

786 नंबर में क्या है स्पेशल?

2/5
786 नंबर में क्या है स्पेशल?

भाग्य में बहुत सारे लोगों का विश्वास होता है. बहुत सारे लोग किसी खास रंग, नंबर को या कपड़े को अपने लिए लकी मानते हैं. उसी तरह 786 नंबर को भी बहुत लकी माना जाता है. इसे बहुत लोग शुभ मानते हैं. इसलिए ऐसे नोटों को वे संभाल कर रखना चाहते हैं.

Ebay वेबसाइट पर कर सकते हैं सेल

3/5
Ebay वेबसाइट पर कर सकते हैं सेल

786 सीरीज के नोट आप Ebay पर सेल कर सकते हैं. Ebay की वेबसाइट पर आप इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. आपको पहले ऐसे नोटों की तस्वीर खींचनी है और वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाकर इसे पोस्ट करना होगा. यहां कीमत के अनुसार उसकी लिस्टिंग करनी होगी.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

4/5
इन स्टेप्स को करें फॉलो

- पहले आपको www.ebay.com पर क्लिक करना होगा. - होमपेज पर रजिस्टर करके क्लिक करें और स्वयं को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें. - अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं. - नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

 

3 लाख रुपये की होगी कमाई

5/5
3 लाख रुपये की होगी कमाई

बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है. इसमें कोई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है. आप अपने 786 वाले नोट की कीमत खुद से तय कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर इस तरह के नोट की कीमत 3 लाख रुपये तक लगाई गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़