आजकल जमाना ऑटोमेटिक कारों का है. हालांकि अभी तक ये ऑप्शन केवल बड़ी गाड़ियों में ही आ रहा था. अब कंपनियों ने अपने हैचबैक मॉडल में भी यह सुविधा देनी शुरू कर दी है.
अब ऑल्टो में आपको ऑटोमैटिक वर्जन भी मिल जाएगा. ऑल्टो के10 में 998 सीसी वाला इंजन दिया गया है जो कि 50 केडब्ल्यू की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4,43,559 रुपये है.
मारुति सुजुकी की सिलेरियो में भी ऑल्टो के10 की तरह ही इंजन है. यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5,13,138 रुपये है.
Hyundai Santro में भी ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन आने लगा है. इस कार में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 69 पीएस की पावर और 101 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.इसकी एक्स शोरूम कीमत 525,990 रुपये है.
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो फिर 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है.
Renault Kwid RXL AMT में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, यूएसबी के साथ सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ और Aux कनेक्टिविटी, सेन्ट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की-लेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और 279-लीटर बूट स्पेस दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़