Advertisement
trendingPhotos1477110
photoDetails1hindi

Share Market: चुनावी नतीजों के बीच बाजार रहा गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने इस स्तर पर दी क्लोजिंग

Share Price: दिन भर के उथल-पुथल भरे सत्र के बाद शेयर बाजार ने एक बार फिर से तेजी के संकेत दिए हैं. यह तेजी आरबीआई के जरिए कल की गई दरों में वृद्धि और फेड के जरिए 14 दिसंबर की एफओएमसी बैठक में संभावित दर वृद्धि के डर के बावजूद आई है.

1/5

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए हैं. गुजरात में जहां बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बड़ी पार्टी के रूप में देखी गई है. वहीं इन चुनावी नतीजों के बीच बाजार भी गुलजार देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी है.

2/5

सेंसेक्स ने जहां 62500 के पार क्लोजिंग दी है तो वहीं निफ्टी 18600 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 62504 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स का हाई प्राइज 62633.56 रहा. वहीं इसका लो प्राइज 62320.18 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 160 अंकों (0.26%) की तेजी के साथ 62570.68 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

3/5

वहीं निफ्टी भी आज हरे निशान में देखी गई. निफ्टी आज 18570.85 के स्तर पर खुली. इसके साथ ही निफ्टी का आज का हाई 18625 रहा. वहीं निफ्टी का आज का लो 18536.95 रहा. इसके साथ ही निफ्टी ने आज 48.85 (0.26%) की तेजी के साथ 18609.35 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

4/5

दिन भर के उथल-पुथल भरे सत्र के बाद शेयर बाजार ने एक बार फिर से तेजी के संकेत दिए हैं. यह तेजी आरबीआई के जरिए कल की गई दरों में वृद्धि और फेड के जरिए 14 दिसंबर की एफओएमसी बैठक में संभावित दर वृद्धि के डर के बावजूद आई है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव बना सकता है.

 

5/5

वहीं सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने हाल ही में अपना ऑल टाइम हाई लगाया है. रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद घरेलू बाजार में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव देखा जा रहा क्योंकि आर्थिक मंदी के डर और फेड रेट में बढ़ोतरी की चिंता के कारण वैश्विक बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. मंदी की आशंका आईटी और फार्मा शेयरों पर भारी पड़ी, जबकि बैंकों, विशेष रूप से पीएसबी ने एक्सचेंजों को समर्थन देना जारी रखा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़