1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा. सरकारी अस्पतालों में यह टीका मुफ्त लगेगा जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये देने होंगे.
केंद्र सरकार ने विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया है. मर्जर के बाद से नये नियम कल से लागू हो जाएंगे. ऐसे में पुराना IFSC कोड अब काम नहीं करेगा. विजया और बैंक के ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा से नया IFSC कोड लेना होगा.
विजया और देना बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में जाकर भी जरूरी दस्तावेज देकर नया IFSC कोड हासिल कर सकते हैं.
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं. कल से घरेलू सिलेंडर आपको कितने रुपये में मिलेगा ये तय हो जाएगा. ये एक बात अलग है कि फरवरी महीने में तेल कंपनियों ने दो बार सिलेंडर के दाम जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 794 रुपये है.
वैसे तो हर दिन पेट्रोल डीजल के नए दाम तय होते हैं लेकिन फरवरी महीने के अंतिम दिन कोई बदलाव नहीं किया गया. ऐसे में ये राहत मार्च में जारी रहेगी या फिर महीने की शुरुआत महंगाई की मार से होगी. इस बात पर भी सबकी नजर रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़