पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है. इसमें चारों तरफ कैमरे दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं. एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं.
कंपनी ने अपनी इस कार का नाम मैग्नाइट रखा है. अपनी किफायती कीमत के साथ Magnite भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है. इस एसयूवी को मात्र 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है. एक खास योजना के तहत कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपये रखी है. 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपये हो जाएगी.
निसान मैग्नाइट के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है. नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है. मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है. इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है. ग्राहक 9 कलर में इस कार को खरीद सकते हैं.
इस कार में LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं. कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. मैग्नाइट में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा. इसके टॉप वेरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. ये 95hp का पावर जनरेट करेगा.
निसान की ये एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet), विटारा ब्रेजा (Vitara Breeza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV 300) और होंडा WRV जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. हालांकि, इन कारों की कीमत मैग्नाइट से कहीं अधिक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़