Advertisement
trendingPhotos928145
photoDetails1hindi

Ola, Yamaha, Suzuki भारत में लॉन्च करेंगे Electric Scooters, 240KM तक हो सकती है रेंज

Upcoming e-Scooters in India: देश में पेट्रोल की कीमतें जब 100 रुपये प्रति लीटर के पार हों, तो कार छोड़िये स्कूटर से भी चलने में आपकी जेब जल जाएगी. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ख्याल ही आता है. लेकिन इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ऑप्शन भारत में अभी बहुत कम हैं. जो हैं भी वो काफी महंगी हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आप रुख कर सकते हैं. जिनकी कीमत और रेंज दोनों ही आपकी पॉकेट को सूट कर सकती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो भारत में लॉन्च होने वाली हैं.

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने पकड़ी रफ्तार

1/4
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने पकड़ी रफ्तार

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. Revolt, Ather Energy, Bajaj Auto और TVS Motors मोटर्स के बाद दूसरी कंपनिया भी भारत को एक इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के तौर पर देख रही हैं. सरकार ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को काफी लचीला बनाया है जिससे मैन्यूफैक्चरर्स को सब्सिडी भी दी जा रही है. यही वजह है कि Yamaha जैसी कंपनियां भी अब भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली हैं. 

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

2/4
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola Electric जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कटूर भारत में लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक कंपनी अगले महीने जुलाई में स्कूटर की कीमतों के बारे में ऐलान करेगी. कंपनी ने पहले ही भारतीय शहरों में अपना 'हाइपरचार्जर नेटवर्क' फैलाना शुरू कर दिया है. इस नेटवर्क में भारत के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट शामिल होंगे. Ola Electric Scooter में स्वैप बैटरी का इस्तेमाल होगा, या बैटरी को चार्ज करने का झंझट भी नहीं होगा. सिर्फ चार्ज बैटरी से बदलना होगा. जिसमें 5 मिनट का समय लगेगा इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है. 

Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर

3/4
Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर

Suzuki Motorcycle India अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Burgman Street 125 जल्द ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई महीनों से टेस्टिंग कर रही है. इसको सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है, इसकी फोटो कई ऑटो वेबसाइट पर छपी भी है. हालांकि इसको लेकर ज्यादा डिटेल नहीं मिल सकी है. 

Yamaha भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

4/4
Yamaha भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक Yamaha भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है. Yamaha ने ई-स्कूटर का कॉन्सेप्ट E01 e-scooter 2019 Toyota Motor Show में पेश किया था. इसी साल कंपनी ने ताइवान में इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-05 electric scooter को लॉन्च किया था. ये स्कूटर रीमूवेबल बैटरी के साथ आता है. इसकी अधिकतम रेंज 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha भार में अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है. Fascino 125 FI Hybrid और Ray ZR Hybrid अगले साल तक लॉन्च किए जा सकते हैं

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़