ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग में रुचि रखते हैं तो आने वाला जुलाई महीना आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, महीने की शुरुआत में ही कई ऑनलाइन सेल लगने जा रहे हैं. अमेजन, फ्लिपकार्ट (Amazon-Flipkart) सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए सेल का ऐलान कर चुकी हैं. तो बस तो बस तैयार हो जाएं धमाकेदार शॉपिंग के लिए. आइये जानते हैं कौन-कौन सी बड़ी कंपनियां जुलाई में आपके लिए महा सेल लेकर आ रही हैं.
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की भारतीय यूनिट यानी अमेजन इंडिया (Amazon India) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स पेश करती रहती है. एक बार फिर अमेजन जुलाई में बंपर सेल ला रही है. 2 जुलाई से 4 जुलाई 2021 तक स्मॉल बिजनेस डेज सेल (Small Business Days Sale) लगेगी. इसमें आपको कई यूनिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा.
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आगामी 1 जुलाई से 3 जुलाई 2021 के दौरान सेल लेकर आ रही है. कंपनी ने इसे Flipkart Super Saver Days Sale नाम दिया गया है. इसके अलावा 11 जुलाई को Flipkart Mobiles Sale भी लाइव हो जाएगी. ऐसे में फ्लिप्कार्ट के कस्टमर तैयार रहें क्योंकि आपको मिलने वाला है शानदार ऑफर.
फैशन में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए मिंत्रा (Fashion Sale on Myntra) लेकर आ रहा है बंपर सेल. फैशन के प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली ऑनलाइन साइट मिंत्रा डॉटकॉम अगले महीने एंड ऑप रीजन सेल लेकर आ रही है. यह सेल 3 से 8 जुलाई 2021 तक लगेगी. इसमें आप 50 से 80 प्रतिशत ऑफ पर शॉपिंग कर सकेंगे. इतना ही नहीं, इसमें आपको एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 12 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. तो फिर आज ही सेव कर लें ये तारीखें.
स्टाइलिश ड्रेस (Online Shopping Ajio.com)और फूट वियर में अपनी पहचान रखने वाला ajio.com भी पीछे नहीं है. ajio.com पर 1 से 5 जुलाई 2021 के बीच Ajio BIG BOLD SALE लगने जा रही है. इसमें आप 50 से 90 प्रतिशत के ऑफ पर फैशन ब्रांड की कई चीजें खरीद सकते हैं. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
ट्रेन्डिंग फोटोज़