Advertisement
trendingPhotos930255
photoDetails1hindi

भारत में लॉन्च हुई दमदार Skoda Kushaq, कीमत 10.50 लाख से शुरू; देखें जबरदस्त Features

Skoda Kushaq Launch in India: भारत में दमदार Skoda ने अपनी नई कार Kushaq लॉन्च कर दी है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 10.50 लाख रुपए से शुरू है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख रुपए है. एक्सपर्ट की मानें तो कॉम्पैक्ट SUV यहां सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनॉ डस्टर को टक्कर देगी. आपको बता दें कि Skoda Kushaq पहला ऐसा मडल है जो MQB-A0-IN के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुआ है. देखें Skoda Kushaq के बेहतरीन फीचर्स. 

 

बेहतरीन लुक में लॉन्च हुई Skoda Kushaq

1/6
बेहतरीन लुक में लॉन्च हुई Skoda Kushaq

Skoda Kushaq का लुक बेहतरीन है. ये बहुत अट्रैक्टिव दिखती है. साल 2020 में आई ऑटो एक्स्पो और ओरिजिनल Kushaq में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. SUV में LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं जो LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ आते हैं. वहीं इसमें अलग सा Trapezoidal एलईडी फॉगलैम्प दिया गया है. SUV यहां एलईडी टेललैम्प्स के साथ आता है. स्कोडा यहां SUV को हनी ऑरेंज और Tornado लाल रंग में पेश कर रहा है.

95 प्रतिशत लोकल कंटेंट

2/6
95 प्रतिशत लोकल कंटेंट

इसमें और भी कई कलर कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और कॉर्बन स्टील कलर भी दिया गया है. स्कोडा Kushaq एंट्री लेवल ट्रिम लाइन एक्टिव में 16 इंच का स्टील व्हील्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स और 17 इंच का Atlas टू टोन एलॉय स्टैंडर्ड भी है. स्कोडा की इस गाड़ी में 95 प्रतिशत लोकल कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है. ये गाड़ी 4225mm लंबी, 1760mm चौड़ी और 1612mm की हाइट के डायमेंशन में मिलती है. वहीं इसका व्हीलबेस 2651mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm.

जबरदस्त इंटीरियर

3/6
जबरदस्त इंटीरियर

इसके कैबिन में डुअल टोन स्कीम मिलता है जो आंखों को काफी अच्छा लगता है. गाड़ी के अंदर टॉप नॉच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. सीट में आपको लुंबर सपोर्ट और साइड सपोर्ट मिलता है जबकि इसकी कुशनिंग भी काफी खुबसूरत और आराम दायक है. गाड़ी में पियानो ब्लैक फिनिश और ब्रश्ड क्रोम मिलता है. गाड़ी में 5 लोगों की जगह दी गई है और बूट स्पेस 385 लीटर का है.

बेहतरीन फीचर्स

4/6
बेहतरीन फीचर्स

इस गाड़ी का फीचर बेहतरीन है. इसमें 10 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है. वहीं इसमें आपको मिररलिंक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एसी वेंट्स, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, एंबियएंट लाइटिंग और सेवन स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है. गाड़ी में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डिमिंग IRVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और माय स्कोडा कनेक्ट मिलता है. इस तरह से ये फीचर इस गाड़ी का पूरा पैसा वसूल करते हैं.

पावरफुल इंजन

5/6
पावरफुल इंजन

इस गाड़ी का इंजन भी पावरफुल है. अंडर द हुड Skoda Kushaq SUV को दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो 1.0 लीटर तीन सिलेंडर TSI और 1.5 लीटर चार सिलेंडर TSI मिलता है. इसमें आपको 113bhp का पावर और 175 Nm का टॉर्क मिलता है. गाड़ी में 148 bhp और 250Nm का पीक टॉर्क मिलता है. ट्रांसमिसन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जो 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें आपको 1.0 लीटर TSI, 1.5 लीटर TSI मिलता है जो 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है.

सेफ्टी एंगल से भी जानदार

6/6
सेफ्टी एंगल से भी जानदार

अगर सेफ्टी एंगल की बात करें तो ये गाड़ी शानदार है. इसमें डुअल एयरबैग, ESC, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जो सभी 5 पैसेंजर्स को मिलते हैं और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल है. वहीं इसके अलावा और हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स के साथ मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़