Advertisement
trendingPhotos1131760
photoDetails1hindi

Senior Citizens उठा सकते हैं दो खास FD का फायदा, 31 मार्च तक मौका; मिलेगा छप्पर फाड़ रिटर्न

Senior Citizens FD Schemes: आरबीआई के ऐलान के बाद देश में कई बड़े बैंकों ने एफडी के रेट्स में बदलाव किये हैं. अभी हाल ही में कई बैंकों ने एफडी पर ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. इनमें एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. इन बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर अतिरिक्त ब्याज का ऑफर पेश किया है. इस महीने यानी 31 मार्च के अंत तक प्रमुख बैंकों की दो विशेष FD योजनाएं समाप्त होने वाली हैं. ऐसे में अगर आप भी इन खास एफडी ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले एफडी करवा लें. 

एचडीएफसी बैंक FD योजना

1/5
एचडीएफसी बैंक FD योजना

एचडीएफसी बैंक भी अपने वरिष्ठ ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है. बैंक Senior Citizen Care FD ऑफर के तहत 0.75% अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. इस खास ऑफर के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को FD पर यह अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है. इस योजना में निवेश करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च है.

एफडी में निवेश का बढ़ा चलन

2/5
एफडी में निवेश का बढ़ा चलन

आजकल एफडी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में गारंटी के साथ तय मुनाफा मिलता है इसलिए जीरो रिस्क पर मुनाफा चाहने वाले एफडी में निवेश करते हैं. एफडी में निवेश 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक के लिए किया जा सकता है. और सबसे खास बात कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट वरिष्ठ नागरिकों को खास ऑफर देता है. 

31 मार्च से पहले करा लें एफडी

3/5
31 मार्च से पहले करा लें एफडी

आरबीआई के ऐलान के बाद अभी हाल ही में कई बैंकों ने एफडी पर ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. इनमें देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से लेकर निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. आपको बता दें कि मार्च के अंत तक प्रमुख बैंकों की दो विशेष FD योजनाएं समाप्त होने वाली हैं. और अगर कोई वरिष्ठ नागरिक FD योजनाओं में निवेश करना चाहता है तो उसे 31 मार्च, 2022 से पहले कर लें. इससे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा. 

बैंक ऑफ बड़ौदा की FD योजना

4/5
बैंक ऑफ बड़ौदा की FD योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी योजना लाया है. इसमें आपको 7 दिनों से 3 साल के बीच और 2 करोड़ रुपये से कम की की एफडी पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज दे रहा है. इतना ही नहीं, 3 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए FD पर अतिरिक्त 0.65% ब्‍याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष की एफडी पर 1% अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है. लेकिन ध्यान रहे कि सीनियर सिटीजन को ये दरें 31 मार्च 2022 तक दी जा रही हैं.

 

वरिष्ठ नागरिकों को छप्पर फाड़ रिटर्न

5/5
वरिष्ठ नागरिकों को छप्पर फाड़ रिटर्न

इसके तहत 22 मार्च से बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 45 दिनों तक की एफडी पर 3.3% ब्याज दे रहा है. 15 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 4.20% ब्याज दे रहा है. 181 दिनों से 270 दिनों पर 4.80% ब्याज मिलेगा. वहीं, 271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम पर 4.9% ब्याज दर से ब्‍याज मिलेगा. 1 साल की एफडी पर ब्‍याज दर 5.50% होगी. 1 साल से अधिक 3 साल तक के समय के लिए एफडी पर 5.70%, 6% ब्याज 3 साल से 5 साल की एफडी पर दिया जा रहा है. 6.35% ब्याज 5 साल से 10 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़