Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना महामारी की वजह से अगले साल फरवरी में होने वाला Auto Expo टाल दिया गया है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) का कहना है कि अगले साल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने वाला ऑटो एक्सपो फिलहाल टाल दिया गया है. इसे दोबारा कब आयोजित किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
SIAM का कहना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अगले साल ऑटो एक्सपो का आयोजन नहीं होगा.
SIAM का ट्वीट
SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) postpones Auto Expo scheduled for 2nd-9th February 2022, due to the #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/b5pNzjtm5y
— ANI (@ANI) August 2, 2021आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो का आयोजन 2 फरवरी 2022 से लेकर 9 फरवरी 2022 तक ग्रेटर नोएडा में होना था. ऑटो एक्सपो आखिरी बार फरवरी 2020 में हुआ था. ऑटो एक्सपो का आयोजन दो साल में एक बार होता है. आमतौर पर इसे फरवरी में ही आयोजित किया जाता है.
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा "ऑटो एक्सपो जैसे बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है. क्योंकि इसमें भीड़ बहुत ज्यादा रहती है. ऐसे में सामाजिक दूरी बनाए रखना काफी मुश्किल होगा. इसलिए ऑटो एक्सपो - द मोटर शो को अभी के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
फिलहाल आयोजकों ने अभी तक ऑटो एक्सपो 2022 की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, SIAM ने कहा कि भारत में ऑटो एक्सपो के अगले आयोजन की तारीखें इस साल के अंत में तय की जाएंगी. इसे भारत में COVID-19 के हालातों के साथ-साथ OICA (ऑर्गनाइजेशन इंटरनेशनेल डेस कंस्ट्रक्टर्स डी ऑटोमोबाइल) के ऑटो कैलेंडर दोनों के आधार पर तय किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़