टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों की मांग लगातार भारतीय मार्केट में बढ़ती जा रही है. चाहे बात सेफ्टी की हो या गुड लुक्स की, टाटा मोटर्स की कारें बाकी सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) को कारों को बेहतर साबित हो रही हैं. अगर हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) की बात करें तो इस ये मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, वोक्सवैगन पोलो को टक्कर दे रही है.
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बलेनो कार की 18,030 यूनिट बिकी थी, जबकि हुंडई i20 की 8,004 यूनिट्स बिकी थी. लेकिन टक्कर देते हुए टाटा की अल्ट्रॉज तीसरे नंबर पर रही, जिसकी 6,600 यूनिट्स बिकी थी.
हालांकि अब टाटा मोटर्स ने 23 जनवरी को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का आई-टर्बो पेट्रोल (Altroz i-Turbo) वेरिएंट पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से करीब 60,000 रुपये अधिक है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के एक साल के भीतर ही 50 हजार से अधिक अल्ट्रॉज बेच चुकी है.
दिल्ली शोरूम में TATA Altroz के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.26 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट का दाम 9.46 लाख रुपये है. इन दो वेरिएंट के अलावा कंपनी ने XZ+ वेरिएंट भी लॉन्च किया है.
अल्ट्रॉज का आई-टर्बो पेट्रोल वेरिएंट IRA-Connected कार टेक्नोलॉजी ने पेश किया है. इसमें वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ 27 कनेक्टेड फीचर्स हैं. ये कार हिंदी और अंग्रेजी में अलावा हिंग्लिश में भी कमांड को समझ सकती है.
Altroz iTurbo के इंटीरियर की बात करें तो इसमें लाइट ग्रे इंटीरियर्स के साथ लेदर सीट्स हैं. एक एक्सप्रेस कूल फीचर दिया गया है, जो कार केबिन को तेजी से कूल कर सकता है.
कार के अन्य फीचर्स में ऑटोमेटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वियरेबल की, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन आदि शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़