Advertisement
trendingPhotos1169497
photoDetails1hindi

Post Office Scheme : इन Post Office स्कीम में होती है धन वर्षा, ब‍िना टेंशन पैसा हो जाएगा डबल

पोस्‍ट ऑफ‍िस में न‍िवेश करना पहले से लोगों की पसंद रहा है. आपने अपने घर में भी दादी-नानी को कहते सुना होगा क‍ि पोस्‍ट ऑफ‍िस में पैसा ज्‍यादा सुरक्ष‍ित रहता है और इस पर बैंक से अच्‍छा र‍िटर्न म‍िलता है.

टाइम डिपॉजिट

1/6
टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 1 साल से 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट (TD) पर 5.5 प्रत‍िशत का ब्‍याज मिल रहा है. इसी तरह पांच साल के डिपॉजिट पर 6.7 प्रत‍िशत का ब्याज मिलता है. अगर आप इसमें न‍िवेश करते हैं तो आपका पैसा करीब 11 साल में डबल हो जाएगा.

रिकरिंग डिपॉजिट

2/6
रिकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) हमेशा से ही लोगों की पसंद रही है. यहां पर न‍िवेश करने पर आपको 5.8 प्रत‍िशत सालान ब्याज म‍िलता है. अगर आप इस ब्‍याज दर वर न‍िवेश करते हैं तो आपको साढ़े 12 साल में डबल पैसा म‍िल जाता है.

मंथली इनकम स्कीम

3/6
मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस की मास‍िक आय योजना (MIS) भी डाक घर की बेस्‍ट स्‍कीम में से है. इसमें भी लोग खूब पैसा लगाते हैं. इस स्‍कीम पर फ‍िलहाल 6.6 प्रत‍िशत का ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर से न‍िवेश करने पर आपका पैसा करीब 11 साल में डबल हो जाता है.

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम

4/6
सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम

जैसा क‍ि इस सेव‍िंग स्‍कीम के नाम से ही पता चल रहा है क‍ि यह वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए शुरू की गई है. 7.4 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलने के कारण यह सीनियर सिटिजंस के बीच काफी लोकप्र‍िय भी है. इस स्‍कीम में आपका पैसा 10 साल से पहले ही डबल हो जाता है.

 

सुकन्या समृद्धि योजना

5/6
सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आप भी बेटी के प‍िता हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में न‍िवेश करने से बेहतर व‍िकल्‍प नहीं हो सकता. केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना में 7.6 प्रत‍िशत का ब्याज मिल रहा है. लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस योजना में पैसा डबल होने में करीब साढ़े 9 साल का समय लगता है.

किसान विकास पत्र

6/6
किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (KVP) योजना में फ‍िलहाल 6.9 प्रत‍िशत की ब्याज दर है. यह भी न‍िवेश के ल‍िए अच्‍छा व‍िकल्‍प है. इस दर पर आप यद‍ि न‍िवेश करते हैं तो आपकी राश‍ि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में ही डबल हो जाती है. साथ ही इस पर सरकार की पूरी गारंटी रहती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़