Rasika Dugal Horror Show: मिर्जापुर की बोल्ड बीना त्रिपाठी से तो आप मिल ही चुके हैं. इस सीरीज से रसिका दुग्गल को एक अलग पहचान मिली. लेकिन अब वो बोल्ड किरदार में नहीं बल्कि एक ऐसे किरदार में नजर आने वाली है जिसमें उन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
रसिका दुग्गल को अगर ओटीटी की रानी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. मिर्जापुर, आउट ऑफ लव, दिल्ली क्राइम जैसी हिट सीरीज देने वालीं रसिका दुग्गल की आज गजब की फैन फोलोइंग है और अपने इसी अच्छे काम की बदौलत उन्होंने एक अलग पहचान भी बना ली है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने के बाद इन्हें सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का दर्जा भी मिल चुका है. और इसलिए इनकी एक - एक अदा के लोग दीवाने हैं. लेकिन इस बार बीना त्रिपाठी दिल धड़काने नहीं बल्कि डर से आपके रोंगटे खड़े करने आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
खबर है कि पहली बार रसिका दुग्गल एक हॉरर शो करने जा रही हैं. जिसका नाम है अधूरा. खास बात ये है कि रसिका खुद हॉरर फिल्में या सीरीज देखने से डरती हैं और उन्होंने इसलिए कभी भी हॉरर मूवी में काम नहीं किया है. लेकिन इस दिलचस्प प्रोजेक्ट को वो ना नहीं कह सकीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी है जिसमें कुछ रहस्मयी घटनाएं होती हैं और इनसे जुड़े लोगों की जिंदगी पर खास असर पड़ता है. अब रसिका दुग्गल सीरीज में डरेंगी या डराएंगीं ये अधूरा देखने के बाद ही पता चलेगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस हॉरर शो के अलावा रसिका दुग्गल इन दिनों मिर्जापुर 3 में भी नजर आने वाली हैं. इस सीरीज के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं और इन दोनों ही सीजन में रसिका की बिंदास एक्टिंग के चर्चे खूब हुए थे. उन्होंने बीना त्रिपाठी का काफी बोल्ड किरदार निभाया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी चल रही है. तीसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया की जंग आगे बढ़ेगी. अब इस सीजन में रसिका दुग्गल का किरदार कितना अहम होगा ये सीजन के सामने आने के बाद ही पता चलेगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़