आजकल हरेक सरकारी काम के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना एक बेसिक जरूरत बन गया है. ऐसे में जो लोग किराये के मकान में रहते हैं और बीच में अचानक मकान चेंज कर लेते हैं तो उनके लिए दिक्कत आ जाती है कि वे आधार में अपना स्थाई पता कैसे चेंज करवाएं.
अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में पता चेंज करने के लिए आपको रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) बनवाना होगा. इस रेंट एग्रीमेंट पर आपका नाम लिखा होना चाहिए. इसके बाद रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करके पीडीएफ के रूप में बदलना होगा. फिर इस पीडीएफ को आधार की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा.
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करना होगा. नई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर डालकर लॉग इन करें. फिर आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा. इस ओटीपी को डालकर आप पोर्टल पर पहुंच जाएंगे.
अगर आप आधार सेंटर पर जाकर अपना पता अपडेट करवाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्शन फॉर्म लेना होगा. यह फॉर्म वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन में मिलेगा. इसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सेंटर पर संबंधित व्यक्ति को देना होगा. फार्म पर यह भी लिखना होगा कि आप किस चीज को अपडेट करवाना चाहते हैं.
आपको आधार सेंटर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) की फोटोकॉपी, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी. इसे दर्ज कराने के हफ्ते- दस दिन बाद आपके आधार कार्ड में पता चेंज कर दिया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़