Advertisement
trendingPhotos816999
photoDetails1hindi

ये हैं विश्व की सबसे महंगी बाइक्स, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

आज आपको बताते हैं कि दुनिया की कौन सी बाइक्स सबसे ज्यादा महंगी हैं.

ये है भारत की सबसे महंगी बाइक

1/10
ये है भारत की सबसे महंगी बाइक

भारत की सबसे महंगी बाइक Ducati Panigale 1299 Superleggera है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. इस बाइक की केवल 500 यूनिट्स पूरी दुनिया में है. इंजन का वजन काफी हल्का है और ये केवल 1285सीसी का है. 

डुकाटी की दूसरी सबसे महंगी बाइक

2/10
डुकाटी की दूसरी सबसे महंगी बाइक

Ducati 1299 Panigale R Final Edition कंपनी की दूसरी सबसे महंगी बाइक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.18 लाख रुपये है. इसमें टाइटेनियम की कनेक्टिंग रॉड लगी हैं और परफॉर्मेंस के मामले में अऩ्य बाइक से काफी बढ़िया है.

999CC के दमदार इंजन से लैस है ये बाइक

3/10
999CC के दमदार इंजन से लैस है ये बाइक

बीएमडब्ल्यू की HP4 Race बाइक 999CC के दमदार इंजन से लैस है. इसमें डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक और व्हीकल कंट्रोल सिस्टम होता है. यह खासतौर से रेसिंग के लिए बनाई गई है. इसके हर गियर के साथ स्पीड काफी तेजी से बढ़ती है. इसकी कीमत 85 लाख रुपये है.

ऑटोमैटिक तरीके से हील होंगे सभी स्क्रैच

4/10
ऑटोमैटिक तरीके से हील होंगे सभी स्क्रैच

Kawasaki Ninja H2R दुनिया की सबसे पसंदीदा बाइकों में शुमार है. इसकी डिजाइन भी बेहद शानदार है. खास बात यह है कि यह बाइक ऐसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें बाइक पर हुए स्क्रैच ऑटोमैटिक तरीके से हील हो जाएंगे. बाइक की टॉप स्पीड 400kmph है. इसकी कीमत 72 लाख रुपये है.

Dodge Tomahawk V10 Superbike

5/10
Dodge Tomahawk V10 Superbike

अगर फ्यूचर बाइक्स की बात करें तो ये पहले नंबर पर आनी चाहिए. ये बाइक सिर्फ 2.5 सेकण्ड्स में 97किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. ये बाइक लगभग ₹4 करोड़ की है.  

Harley Davidson Cosmic Starship

6/10
Harley Davidson Cosmic Starship

हार्ले डेविडसन दुनिया की सबसे बेहतरीन बाइक कंपनी में से एक है. इस कंपनी की बाइक कॉस्मिक स्टारशिप की खासियत ये है कि इस बाइक में बहते हुए लावा की पेंटिंग बनी है, इस पेंटिंग को जैक आर्मस्ट्रांग ने बनाया है. इस बाइक की कीमत लगभग ₹11 करोड़ है.

The Yamaha BMS Chopper

7/10
The Yamaha BMS Chopper

BMS Chopper अपनी डिज़ाइन के लिए जानी जाती है. अमेरिका में होने वाले Rat's Hole Custom Bike Shows की ये बाइक विनर रह चुकी है. किसी खिलौने जैसी दिखने वाली ये बाइक प्रीमियम है. ऑटोमेटिक क्लच और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक ग्रिप शिफ्टर्स के साथ-साथ ये बाइक भी असली सोने से लैस है जो इसे और प्रीमियम बना देती है. इसकी कीमत ₹20 करोड़ के आसपास है. 

Ecosse ES1 Spirit

8/10
Ecosse ES1 Spirit

ये बाइक सबसे तेज बाइक्स में से एक है. इस बाइक को 370किमी/घंटा की रफ़्तार से चलाया जा सकता है जो एक F1 कार के बराबर है. इस सुपरबाइक की सिर्फ 10 यूनिट ही बनी हैं इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹25 करोड़ है.

1949 E90 AJS Porcupine

9/10
1949 E90 AJS Porcupine

इस बाइक के डिमांड में रहने के कई कारण है. जैसे 1949 में बनी इस बाइक के सिर्फ़ 4 मॉडल ही बनाये गए हैं. ब्रिटिश रेसर लेस्ली ग्राहम ने इसी मोटरसाइकिल से 1949 में पहली ग्रैंड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसिंग 500cc विश्व चैम्पियनशिप जीती थी. इस बाइक की कीमत लगभग ₹50 करोड़ के आसपास है. 

नीलामी में बिकी थी यह महंगी बाइक

10/10
नीलामी में बिकी थी यह महंगी बाइक

Neiman Marcus वैसे तो अमेरिका का एक लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर है बाइक नहीं बनाता. लेकिन जब उन्होंने नीलामी के लिए इस बाइक को निकाला तो इसकी नीलामी की कीमत लगभग ₹80 लाख थी मगर ये बाइक 100 गुना ज़्यादा पैसे यानी करीब ₹80 करोड़ में बिकी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़