Advertisement
trendingPhotos817027
photoDetails1hindi

रसूखदार नेता से चल रहा था अफेयर, हाई प्रोफाइल डांसर Natalia Pronina की सरेआम हत्या

रूस में एक हाई प्रोफाइल डांसर Natalia Pronina को सड़क पर गोलियों से भून दिया गया. कहा जा रहा है कि डांसर का रूस के एक बड़े नेता के साथ अफेयर चल रहा था. 

नेता की बीवी पर शक

1/5
नेता की बीवी पर शक

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतालिया का रूस (Russia) के बड़े राजनेता से अफेयर चल रहा था, जिसकी भनक नेता की बीवी के लग गई और वह आग बबूला हो गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डांसर नतालिया प्रोनीना की हत्या नेता की पत्नी ने ही कराई है. 

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

 

बीच सड़क गोलियों से भूना

2/5
बीच सड़क गोलियों से भूना

The Sun में छपी खबर के मुताबिक नतालिया प्रोनीना की हत्या तब की गई जब वह अपने कोरियोग्राफी सेशन से वापस अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान एक शख्स ने सरेआम उसे गोलियों से भून दिया. इस शख्स ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और गॉगल्स पहने हुए थे.

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

रोशनी का फायदा उठाकर हमलावर फरार

3/5
 रोशनी का फायदा उठाकर हमलावर फरार

नतालिया पर हमला करने के बाद हमलावर ने मौके पर स्टन ग्रेनेड छोड़ दिया था जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा. तेजी रोशनी का फायदा उठाकर हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहा.

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम) यह भी पढ़ें: Russia: बिजनेसमैन ने गर्लफ्रेंड के हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर बाथरूम में की बेरहमी से हत्या

पत्नी की तरफ से मिल रही थीं धमकियां?

4/5
पत्नी की तरफ से मिल रही थीं धमकियां?

मॉस्को पुलिस ममाले की जांच में जुट गई है. पुलिस को पता चला है कि डांसर का नेता अफेयर होने की जानकारी जैसे ही नेता की पत्नी को पता चली उसके बाद से डांसर को धमकियां मिल रही थीं.

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ

5/5
 बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ

मामले में नतालिया के 33 साल के बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है. उसने इस मर्डर केस (Murder Case) से खुद को अंजान बताया है. बॉयफ्रेंड ने दावा किया है कि कुछ दिनों से नतालिया का पीछा किया जा रहा था और नतालिया पर 6000 पाउंड्स का कर्ज भी था.  (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़